November 24, 2024
Haryana

जेजे कॉलोनी में नशे से पीड़ित युवक की मौत, पुलिस पोस्टमार्टम करवाने लगी तो परिजनों ने किया हंगामा

नशे की दलदल में डूब रहे सिरसा जिले में एक बार फिर नशे ने एक युवक की जान ले ली है। इस बार मौत सिरसा शहर की स्लम बस्ती में रहने वाले एक मजदूर युवक की हुई है। वह दो तीन साल से चिट्‌टे का इंजेक्शन लगा रहा था। मंगलवार दोपहर को उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी। परिजन उसे अस्पताल लेकर आए। वहां पर उसने दम तोड़ दिया। हालांकि परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया।

उनका आरोप था कि डॉक्टर ने इलाज समय पर नहीं किया। इसलिए मौत हुई है। वहीं सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम करवाने की बात कही। इस पर भी परिजन और मोहल्लेवासी भड़क गए। परिजनों का कहना था कि जब मौत साधारण तरीके से हुई है तो हम पोस्टमार्टम क्यों करवाए। जबकि पुलिस ने कहा कि मौत नशे के कारण हुई है। इसलिए उनके पास अस्पताल से सूचना आई है। पोस्टमार्टम की कार्रवाई तो होगी। इस पर परिजनों ने हंगामा कर दिया और बोले वे पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। आखिर में सिटी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को समझाया कि पोस्टमार्टम जरूरी है। यह एक सरकारी प्रक्रिया है।

Leave feedback about this

  • Service