चंड़ीगढ़ : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी पूर्ण विषय/आंशिक अंक सुधार/ अतिरिक्त विषय व री-अपीयर परीक्षाएं 29 सितंबर से शुरू होंगी और 17 अक्टूबर तक चलेंगी। जिनके लिए प्रदेश भर में 44 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर कुल 30,584 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें 20,294 छात्र व 10,290 छात्राएं हैं। दोपहर दो बजे से होने वाली इस परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन कर दिए गए हैं।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. जगबीर सिंह ने बुधवार को बताया कि इन परीक्षाओं का समय दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक रहेगा। सेकेंडरी परीक्षा में 9,420 परीक्षार्थी हैं, जिनमें से 5,778 छात्र व 3,642 छात्राएं हैं। सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा में 6,142 परीक्षार्थी हैं, जिनमें से 4,491 छात्र व 1,651 छात्राएं हैं।
इसी प्रकार सेकेंडरी की परीक्षा में 8,522 परीक्षार्थी हैं, जिनमें 5,138 छात्र व 3,384 छात्राएं और सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में 6,500 परीक्षार्थी हैं, जिनमें 4,887 छात्र व 1,613 छात्राएं हैं। परीक्षा केंद्रों के औचक निरीक्षण के लिए 60 प्रभावी उड़नदस्तों का गठन किया गया है।
Leave feedback about this