February 1, 2025
Entertainment

धनुष-कृति सेनन स्टारर ‘तेरे इश्क में’ का टीजर आउट

Teaser of Dhanush-Kriti Sanon starrer ‘Tere Ishq Mein’ is out

अभिनेत्री कृति सेनन-धनुष स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टीजर मंगलवार को जारी हो गया। फिल्म निर्माताओं ने टीजर के साथ फिल्म में अभिनेत्री की एंट्री की जानकारी दी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर कर अभिनेत्री ने ‘तेरे इश्क में’ में धनुष के साथ काम करने की पुष्टि की।

जारी किए गए टीजर में अभिनेत्री का किरदार जटिलताओं और गहराई से भरा नजर आया।धनुष के दिल को छू लेने वाले और इमोशंस से भरे फर्स्ट लुक के बाद कीर्ति का किरदार दर्शकों की उत्साह को बढ़ाता नजर आया।

इस फिल्म में ‘रांझणा’ की टीम भी फिर से साथ आ रही है। निर्देशक आनंद एल. राय, अभिनेता धनुष और ग्रैमी तथा ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान अपनी पिछली फिल्म ‘अतरंगी रे’ के बाद फिर से साथ काम करते नजर आएंगे।

कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के बीच 2021 में रिलीज हुई ‘अतरंगी रे’ को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। फिल्म का निर्माण आनंद एल. राय और हिमांशु शर्मा ने किया था, जिसे भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने प्रोड्यूस किया और ए.आर. रहमान का शानदार साउंडट्रैक था। इसके गीत इरशाद कामिल ने लिखे थे।

‘तेरे इश्क में’ इस साल आने वाली है। इसमें ‘रांझणा’ की झलक भी दिखाई देगी। फिल्म एकतरफा प्यार, लालसा और भावनात्मक संघर्ष के विषयों पर गहराई से रोशनी डालती नजर आएगी।

‘तेरे इश्क में’ का निर्माण आनंद एल. राय और हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया है। आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी फिल्म की कहानी को हिमांशु शर्मा ने लिखा है। फिल्म में संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है और बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। धनुष और कृति सेनन स्टारर फिल्म 28 नवंबर 2025 को हिंदी के साथ ही तमिल भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave feedback about this

  • Service