February 3, 2025
National

कांग्रेस के समर्थन के बिना दिल्ली में नहीं बनेगी कोई सरकार : दीपेंद्र सिंह हुड्डा

No government will be formed in Delhi without the support of Congress: Deepender Singh Hooda

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को एक बड़ा दावा किया। हुड्डा ने कहा कि दिल्ली में कोई भी सरकार कांग्रेस के समर्थन के बिना नहीं बन सकती। दीपेंद्र हुड्डा ने ये बात रव‍िवार को ग्रेटर कैलाश विधानसभा के शाहपुर जाट गांव में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही।

सभा में दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस उम्मीदवार गर्वित सिंघवी के पक्ष में वोट मांगे और कहा कि हमारे युवा और बेहतरीन उम्मीदवार गर्वित सिंघवी इस चुनाव में जीत दर्ज करेंगे। शाहपुर जाट में जो ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ, वह महज शाहपुर जाट तक सीमित नहीं रहेगा। चिराग दिल्ली और अन्य क्षेत्रों में भी एकतरफा वोट गर्वित सिंघवी के पक्ष में जाएगा और यहां से कांग्रेस की जीत पक्की है।

आईएएनएस से बात करते हुए हुड्डा ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस का जनाधार लगातार बढ़ रहा है। यह साफ दिख रहा है कि दिल्ली में अगली सरकार बिना कांग्रेस के समर्थन के नहीं बन सकती। कांग्रेस अब दिल्ली में एक निर्णायक भूमिका में आ चुकी है। चुनावी नतीजे इस बात का प्रमाण देंगे कि दिल्ली में विकास केवल कांग्रेस के शासन में हुआ था। भाजपा और आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं, लेकिन जनता इस निष्कर्ष पर पहुंच चुकी है कि दिल्ली का असली विकास कांग्रेस के कार्यकाल में हुआ था। उन्होंने आगे कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के रोड शो और जनसभाओं का कांग्रेस पार्टी को निश्चित रूप से लाभ हो रहा है। इसका असर आगामी चुनाव नतीजों पर साफ नजर आएगा।

कांग्रेस उम्मीदवार गर्वित सिंघवी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि हम जिस राजनीति का रुख बदलने आए हैं, वह जनता तक पहुंच चुका है। यही कारण है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग हमें सुनने और देखने के लिए आ रहे हैं। शाहपुर जाट ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र में लोगों का समर्थन हमें देखने को मिल रहा है। हम इस जनसैलाब को देखकर बेहद उत्साहित हैं।

उन्होंने कहा कि वह और उनकी टीम इस समर्थन को सही दिशा में ले जाने के लिए पूरी मेहनत से काम करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरे उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का संदेश अब हर गांव, हर शहरी इलाके में फैल चुका है और इससे चुनावी परिणाम में कांग्रेस की जीत निश्चित प्रतीत हो रही है।

Leave feedback about this

  • Service