February 4, 2025
National

विश्व कैंसर दिवस : अफसरी बेगम को कैंसर के इलाज में मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ, जानें पति ने क्या कहा

World Cancer Day: Afsari Begum is benefiting from the Ayushman scheme for cancer treatment, learn what her husband said.

हर साल चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। यह दिवस कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और इसकी रोकथाम, पहचान और उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। देश और दुनिया में बड़ी संख्या में लोग कैंसर रोग से जूझ रहे हैं।

कैंसर दिवस को मनाने का प्राथमिक लक्ष्य कैंसर के कारण होने वाली मौतों को कम करना है। भारत में कैंसर के मरीजों के इलाज में आयुष्मान भारत योजना मददगार साबित हो रही है।

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के भदोही के रहने वाले इस्लाम अली अपनी पत्नी अफसरी बेगम का मुंबई स्थित टाटा अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत करा रहे हैं। अफसरी बेगम को कैंसर है। वहीं, महाराष्ट्र के भिवंडी निवासी महेश चौरसिया पिछले एक साल से अपनी पत्नी पूनम चौरसिया का इलाज टाटा हॉस्पिटल में करवा रहे हैं। इनके पास भी आयुष्मान कार्ड है, जिसका इन्हें लाभ मिल रहा है।

इस्लाम अली ने आईएएनएस से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी पत्नी अफसरी बेगम का पिछले 6-7 महीनों से मुंबई स्थित टाटा अस्पताल में कैंसर का इलाज चल रहा है। पत्नी को कीमोथेरेपी दी जा रही है, इसका खर्चा आयुष्मान कार्ड से दिया जा रहा है। उनका कहना है कि आयुष्मान कार्ड की मदद से इलाज में काफी मदद मिल रही है। अब तक 5 कीमोथेरेपी हो चुकी हैं। उन सभी का खर्च आयुष्मान कार्ड के जरिए हुआ है।

वहीं, महाराष्ट्र के भिवंडी निवासी महेश चौरसिया ने बताया कि मेरी पत्नी पूनम चौरसिया को ब्रेस्ट कैंसर है। पूनम का पिछले एक साल से टाटा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। महेश चौरसिया ने बताया कि मैं कंपनी में काम करता हूं और परिवार में अकेला कमाने वाला हूं। पत्नी का आयुष्मान कार्ड बना हुआ है। डॉक्टरों का कहना है कि इस कार्ड का लाभ उन्हें मिलेगा।

Leave feedback about this

  • Service