February 7, 2025
Uttar Pradesh

दिल्ली की जनता ने डबल इंजन सरकार के भरोसे पर भाजपा को वोट किया, हम पूर्ण बहुमत से जीतेंगे: डॉ. सतीश पूनिया

People of Delhi voted for BJP on the faith of double engine government, we will win with full majority: Dr. Satish Poonia

जोधपुर, 7 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता डॉ. सतीश पूनिया जोधपुर दौरे पर हैं। उनका कहना है कि जब भी एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत मिलता दिखता है तो विपक्ष की बौखलाहट सामने आती है।

डॉ. सतीश पूनिया ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि दिल्ली में सच और गलत का फैसला आठ फरवरी को हो जाएगा। दिल्ली की जनता 10 साल से आम आदमी पार्टी की सरकार से त्रस्त थी। बुनियादी विकास ठप था। दिल्ली की जनता ने डबल इंजन की सरकार के भरोसे पर भाजपा को वोट किया है। दिल्ली में भाजपा की बहुमत की सरकार बनेगी।

कांग्रेस और उसके घटक दलों की संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल करना फितरत हो गई है। जबकि कमजोरी उनके अपने घर में है। उनके संगठन टूट रहे हैं। उनके विचार को लोग नकार रहे हैं। उनकी रणनीति फेल हो रही है।

एग्जिट पोल को लेकर उन्होंने कहा कि जब एग्जिट पोल उनके पक्ष में आते हैं तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती। वहीं, जब भाजपा को बहुमत दिखाते हैं, तो विपक्ष की बौखलाहट सामने आती है।

डॉ. सतीश पूनिया ने दिल्ली चुनाव की जिम्मेदारी मिलने पर कहा कि मैं पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता हूं। पार्टी जहां भी जाने का निर्देश देती है, मैं वहां में चला जाता हूं। पूरी शिद्दत के साथ पार्टी को जिताने में लग जाता हूं। पार्टी कुछ भी कहे मैं पार्टी के लिए हमेशा तैयार रहता हूं।

वहीं, अखिलेश यादव द्वारा चुनाव आयोग को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि उनके सांसद जीते हैं, तब कोई प्रतिक्रिया नहीं आती और न ही ईवीएम मशीन पर कुछ कहा जाता। लेकिन, जब उन्हें हार दिखती है तो वो संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़े करते हैं।

Leave feedback about this

  • Service