February 8, 2025
Rajasthan

राजस्थान : किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर लगाया जासूसी का आरोप, राजेंद्र राठौड़ बोले ये चिंताजनक

Rajasthan: Kirori Lal Meena accused his own government of spying, Rajendra Rathod said this is worrying.

जयपुर, 8 फरवरी । राजस्थान सरकार के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर मंत्रियों के कॉल रिकॉर्डिंग करने और सीआईडी लगाने का आरोप लगाया है। भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने मीणा के इस बयान को चिंताजनक बताया।

भाजपा नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि “किरोड़ी लाल पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। सुरक्षा की दृष्टि से अगर पुलिस तंत्र उन पर निगरानी रखता है, अगर निजी या कई अन्य कारणों से उन पर निगरानी की जा रही है तो वो गलत बात नहीं है। मेरा मानना है कि उनका बयान चिंताजनक जरूर है। उन्होंने किस संदर्भ में ऐसा बयान दिया, इसका खुलासा वो स्वयं ही कर सकते हैं। बाकी मुझे विश्वास है कि सरकार इस तरह का कुछ काम नहीं कर रही होगी।”

किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान के कद्दावर नेताओं में से एक माने जाते हैं। वो सड़क पर उतर कर आंदोलन करने के लिए जाने जाते हैं। गहलोत सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर उन्होंने आवाज बुलंद की थी।

राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि “सरकार बनने से पहले उन्होंने जो मुद्दे उठाए थे, उस वक्त हम भी उनके साथ थे। उन सभी मुद्दों पर हम भी सहभागी थे। सरकार ने अलग-अलग योजना बनाकर उन मुद्दों पर काम किया। प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस और भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रही है। मेरे हिसाब से भाजपा जिन मुद्दों पर सरकार में आई है, उस पर काम कर रही है।”

बता दें, राजस्थान सरकार के कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान दे रहे हैं। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि “मैं निराश हूं कि जो आंदोलन हमने किया, जिसकी वजह से हम सत्ता में आए, अब उन मुद्दों पर काम नहीं हो रहा है। उन मुद्दों को भुला दिया गया है।”

किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार पर मंत्रियों के कॉल रिकॉर्डिंग और उनके पीछे सीआईडी लगाने का भी आरोप लगाया है।

Leave feedback about this

  • Service