February 8, 2025
Uttar Pradesh

अब तो आप जीत रहे हैं, करके दिखाइए शीला दीक्षित जैसा काम : अजय राय

Now you are winning, do work like Sheila Dikshit: Ajay Rai

वाराणसी, 8 फरवरी । उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने दिल्ली में भाजपा के प्रदर्शन पर कहा कि अब तो दिल्ली मे भी इनकी सरकार होगी और केंद्र में हैं ही, तो उम्मीद है कि जैसे शीला दीक्षित ने दिल्ली में विकास के कार्य किए थे, ठीक वैसे ही काम ये भी करेंगे।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्हीं लोगों ने भ्रष्टाचार खत्म करने के मकसद से बड़ा आंदोलन किया था। जिसमें अन्ना हजारे सहित कई बड़े दिग्गज शामिल हुए थे, लेकिन अंत में क्या हुआ, हम सब जानते हैं। आखिर में यही आम आदमी पार्टी नशे में लिप्त पाई गई। यह पार्टी साउथ के ठेकेदारों साथ काम करने लगी। लिहाजा जनता ने इन लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया। वहीं, रही बात भाजपा की तो अब इनकी सरकार केंद्र में भी है और प्रदेश में भी होगी, तो अब आप लोग काम करके दिखाइए, जिस तरह शीला दीक्षित ने दिल्ली की जनता के लिए काम किया था, ठीक उसी प्रकार से ये लोग भी काम करें।

उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा कि हमारे वोट फीसदी बढ़े हैं और मैं आप सभी लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि हम आने वाले दिनों में चुनाव लड़ेंगे, वो भी पूरी मजबूती के साथ।

उधर, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमारे शीर्ष नेतृत्व ने फैसला किया हम मिल्कीपुर उपचुनाव नहीं लड़ेंगे। हम इंडिया गठबंधन के साथ थे और हमारी तरफ से भी जो मदद हो सकती थी, हमने की।

उन्होंने कहा कि अब मोदी और योगी जी जो चाहे, सो जीत लें, दिल्ली जीत लें, मिल्कीपुर जीत लें, लेकिन कुंभ में जो लोग मारे गए, उसका पश्चाताप तो मोदी और योगी जी को गंगा मैया में खड़े होकर करना होगा।

इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा है। यह आयोग भ्रामक तरीके से काम कर रहा है। आयोग को निस्वार्थ तरीके से काम करना चाहिए। पहले आयोग यह दावा करता था कि हम निष्पक्ष होकर चुनाव कराते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार आयोग की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service