March 13, 2025
National

कांग्रेस अच्छे से जानती है, ईवीएम में कोई गड़बड़ी नहीं : रणबीर गंगवा

Congress knows very well, there is no problem with EVM: Ranbir Gangwa

हरियाणा सरकार के मंत्री रणबीर गंगवा ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि विपक्षी पार्टी के लोगों को अच्छे से पता है कि बैलेट पेपर या ईवीएम में किसी भी प्रकार की खामी नहीं है, दोनों ही ठीक हैं।

दरअसल, कांग्रेस ने हरियाणा में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाने की मांग की है। इस पर मंत्री रणबीर गंगवा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी दल के नेताओं को अच्छे से पता है कि उसे नगर निकाय चुनाव में किसी भी प्रकार से जनता का समर्थन नहीं मिलेगा। इसके बाद जब चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ेगा, तो वह भाजपा पर ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाएगी।

गंगवा ने कहा, “मैं एक बार फिर से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ईवीएम में किसी भी प्रकार की खामी नहीं है। अगर कहीं पर खामी है, तो वह कांग्रेस की सोच में है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इतने साल तक सत्ता में रही, लेकिन आज तक जनता के हितों में किसी भी प्रकार का काम नहीं किया, न ही युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में इस पार्टी ने कोई कदम उठाए। इसी को देखते हुए अब जनता इस पार्टी को किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाली नहीं है। यह पार्टी जनता के दिल से उतर चुकी है।

मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग ईवीएम के मुद्दे को लेकर इसलिए चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटा रहे हैं, क्योंकि उन्हें अच्छे से पता है कि वे चुनाव नहीं जीतने वाले हैं। वे चुनाव आयोग जा रहे हैं ताकि ईवीएम का मुद्दा उछालकर खुद को बचा सकें। लेकिन, जनता अब कांग्रेस के मंसूबों को भलीभांति समझ चुकी है।

नगर निकाय चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि हम जीत का परचम लहराएंगे। मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि प्रदेश का राजनीतिक माहौल हमारी पार्टी के पक्ष में है।”

इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की करारी हार पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल से लोगों को उम्मीदें थीं। लोगों को लगा था कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे, क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोलकर ही राजनीति में पदार्पण किया था। लेकिन जब उनकी ही पार्टी के नेता भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे, तो लोगों का विश्वास उनके ऊपर से उठ गया। इसी तरह से उन्होंने पंजाब के लोगों के साथ भी छल किया। उन्होंने पंजाब के लोगों के साथ जो वादे किए थे, उसे केजरीवाल पूरा करने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए। इसी को देखते हुए पंजाब के लोग इस इंतजार में हैं कि कब चुनाव हो, ताकि इन्हें सत्ता से बेदखल कर सकें।

Leave feedback about this

  • Service