March 4, 2025
Uttar Pradesh

महाकुंभ में आए श्रद्धालु बोले, ‘व्यवस्था एकदम बढ़िया कोई दिक्कत नहीं’

Devotees who came to Mahakumbh said, ‘The arrangement is absolutely good, there is no problem’

महाकुंभ नगर, 15 फरवरी । महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। कई श्रद्धालुओं ने जहां आईएएनएस से बातचीत में कहा कि वे मां गंगा में स्नान करके खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं। कई श्रद्धालुओं ने प्रशासन की तैयारियों पर खुशी भी जाहिर की। कहा कि प्रशासन की तैयारी इतनी अच्छी है कि हमें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई।

जयपुर से आईं मुरली ने प्रशासन की तैयारियों पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि हम इतनी दूर से आए हैं, लेकिन हमें किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई। हमें संगम में स्नान करके बहुत अच्छा लगा। प्रशासन ने अच्छी तैयारी की है। किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत नहीं हो रही है।

जयपुर की ही प्रेमलता ने बताया कि हमें यहां पर आकर आनंद की अनुभूति हो रही है। प्रशासन ने ऐसी तैयारी की है कि हमें अभी तक किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई है। हमें यहां पर आकर आनंद की अनुभूति हो रही है। यह हमारे लिए अद्भुत अनुभव है, जिसे हम नहीं भूल पाएंगे। पहले की तुलना में अब यहां पर भीड़ काफी कम हो गई है।

प्रेमलता ने कहा, ” पहले मेरे जेहन में यहां आने को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे कि मैं यहां आऊं या नहीं, क्योंकि यहां पर भीड़ भी बहुत थी। इसके अलावा, हमें यहां पर आने के लिए टिकट भी नहीं मिल रहा था। लेकिन, हमें जैसे ही टिकट मिला, तो हमने यहां पर आने में किसी भी प्रकार की देरी नहीं की। मैं कहूंगी कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमें यहां आने का मौका मिला।”

कोलकाता से आए श्रीकांत ने भी महाकुंभ को लेकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि मुझे यहां पर आकर बहुत खुशी मिली। यहां की व्यवस्था अच्छी रही। हमने स्नान कर बहुत अच्छा लगा। पहले भीड़ ज्यादा थी, लेकिन अब भीड़ कम हो गई है। अब किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हो रही है।

लखीमपुर के ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि हम यहां पर बस से आए हैं। हमारे साथ कुल 40 लोग आए हैं। हमें रास्ते में भी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई और न ही यहां पर आने के बाद हुई।

उन्होंने बताया कि अभी भीड़ कम है। इस वजह से हमें कोई खास दिक्कत नहीं हुई। अंत में, मैं यही कहना चाहूंगा कि हर-हर महादेव।

Leave feedback about this

  • Service