दिल्ली के स्वास्थ्य एवं परिवहन मंत्री पंकज कुमार सिंह एक्शन मोड में हैं। उन्होंने दावा किया कि यमुना सफाई को लेकर सरकार गंभीर है और उन्हें पूरा भरोसा है कि अगली छठ पूजा में वे पूर्वांचल वासियों के साथ यमुना में डुबकी लगाएंगे।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा, ” हमारी सरकार 100 दिन का विजन पर काम कर रही है। मैं भी अपने विभाग की मीटिंग ले रहा हूं। कोशिश पूरी है कि दिल्ली की जनता से जो वादा किया है उसे पूरा करें। इसके तहत हमें जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड को चालू कराना है। ट्रांसपोर्टेशन को लेकर बहुत सी चीजें खराब हैं, उन्हें भी ठीक करना है।”
मोहल्ला क्लीनिक के भविष्य पर बात करते हुए कहा, “मोहल्ला क्लीनिक के बारे में मेरा जो व्यक्तिगत अनुमान है वह है कि 40 से 50 फीसदी क्लीनिकों को पुरानी सरकार के नेताओं ने अपने फायदे के लिए खोल रखा था, उसमें कुछ होता ही नहीं था। इसकी जांच कराई जाएगी। अगर यह बात सत्य साबित हुई तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।”
वृद्धावस्था पेंशन के तहत मिलने वाली सहायता राशि को लेकर उन्होंने कहा, “हमने इसे कैबिनेट में पास कर दिया है। इसमें कुछ संवैधानिक प्रक्रियाएं होती हैं, इसके बाद यह लागू हो जाता है। जो आम आदमी पार्टी 8 साल तक राशन कार्ड का फार्म नहीं भर पाई वो हमसे कंपटीशन कर रहे हैं। हमने जो भी वादे दिल्ली की जनता से किए हैं, वह वादे बहुत ही जल्दी पूरे हो जाएंगे।”
इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। कहा, “कांग्रेस पार्टी सिर्फ आरोप ही लगाती रहती है। हमने जो दिल्ली में वादा किया है, उसे पूरा करके रहेंगे। अगली छठ पूजा में हम पूर्वांचल वासियों के साथ यमुना नदी में डुबकी लगाकर बताएंगे कि नदी साफ कैसे की जाती है?”
Leave feedback about this