February 25, 2025
Entertainment

अली फजल ने की पत्नी ऋचा की तारीफ, बोले- ‘बेटी को घर पर छोड़कर काम करना रहा मुश्किल ’

Ali Fazal praised his wife Richa, said- ‘It was difficult to work leaving the daughter at home’

अभिनेता अली फजल ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें अली अपनी पत्नी-अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को ना केवल हिम्मती बताया, बल्कि उनकी खूब तारीफ करते भी नजर आए। अभिनेता ने पोस्ट में बताया कि छोटी बच्ची को घर पर छोड़कर काम पर जाना ऋचा के लिए मुश्किल भरा था। इसके बाद भी उन्होंने बखूबी इसे हैंडल किया।

सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “ ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ ने इंडिपेंडेंट स्पिरिट्स अवार्ड्स फिल्म इंडिपेंडेंट में जॉन केसवेट्स अवार्ड जीता। मुझे लगता है कि सनडांस जीतने से लेकर स्पिरिट अवार्ड्स के साथ इसे क्लोज करने तक यह सफर इतना भी बुरा नहीं था।”

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “ मैं एलर्जी के लिए माफी चाहता हूं, मुझे साइनस है। मुझे पता है कि ऋचा आपके लिए हमारी बच्ची को घर पर छोड़कर सफर करना, बाहर काम पर जाना कितना मुश्किल भरा था।”

अभिनेता ने सिनेमा में महिलाओं के बढ़ते वर्चस्व पर कहा, “गर्ल्स अब ट्रॉफी घर ला रही हैं और मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि अपने साथी के साथ इस खूबसूरत सफर का हिस्सा बनकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। भारत और सिनेमा जगत के लिए बहुत बड़ा समय है। पायल कपाड़िया की ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ से लेकर किरण राव की ‘लापता लेडीज’ तक ‘अनुजा’ से ‘बक्शो बोंडी’ तक इन फिल्मों की शानदार प्रस्तुति पर सभी की नजरें रहीं।”

अभिनेता का मानना है कि भारतीय सिनेमा में ऐसी कई फिल्में बन चुकी हैं, जिसे लेकर आगे की पीढ़ी गर्व महसूस करेगी। उन्होंने कहा, “शायद आज नहीं, लेकिन एक दिन जब हम बहुत सारी अच्छी चीजें इकट्ठा कर लेंगे और जब पीछे मुड़कर देखेंगे, तो हम यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगे और कहेंगे कि अरे, हमारे पास तो ये सब पहले से ही था।

बता दें, ऋचा चड्ढा और अली फजल की पहली प्रोडक्शन फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ को 2025 इंडिपेंडेंट स्पिरिट अवार्ड्स में जॉन कैसवेट्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह कैटेगरी 1 मिलियन डॉलर से कम के बजट में बनी सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म को सम्मानित करती है। ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ यह सम्मान पाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनकर इतिहास रच चुकी है।

निर्देशन के साथ फिल्म की कहानी को भी शुचि तलाती ने ही लिखा है। गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ के स्टारकास्ट पर नजर डालें तो इसमें कनी कुसरुति, प्रीति पाणिग्रही और केशव बिनॉय किरण मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Leave feedback about this

  • Service