February 27, 2025
National

दिल्ली : ‘आप’ का आरोप सदन में जाने से रोका, भाजपा बोली- सदन मर्यादा और गंभीरता से चलेगी

Delhi: AAP alleges that they were stopped from entering the House, BJP says the House will run with dignity and seriousness

दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के बाद भाजपा लगातार आम आदमी पार्टी को ‘शराब नीति’ और ‘शीश महल’ समेत कई मुद्दों को लेकर घेर रही है। इस बीच, दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सीएम का ऑफिस ऐसा बनाया गया है कि जैसे यह दुबई के एक शेख का आवास हो।

कैबिनेट मंत्री प्रवेश वर्मा ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधानसभा के अंदर कैग की रिपोर्ट पर चर्चा होनी है। अभी जो रिपोर्ट आई है, उसमें शराब घोटाले में दो हजार करोड़ का घाटा हुआ है। इस बात पर चर्चा होगी कि 2000 करोड़ से दिल्ली के अंदर कितने स्कूल या कॉलेज बन सकते थे या फिर कितनी सड़कें बनाई जा सकती थीं। साथ ही, अरविंद केजरीवाल ने यह पैसा कहां पर लगाया, इसकी भी जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार ‘शीश महल’ बनाने की जांच करेगी। यह भी पता चला है कि सीएम ऑफिस में मीडिया वालों की एंट्री नहीं थी और एमएलए को भी आने की इजाजत नहीं थी। सीएम ऑफिस ऐसा बनाया गया है जैसे यह दुबई के एक शेख का आवास है। हम इसकी भी जांच कराएंगे कि आखिर इस पर कितना पैसा खर्च हुआ है।”

बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने दिल्ली विधानसभा में रोके जाने का आरोप लगाया। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “दिल्ली विधानसभा के स्पीकर मनमानी कर रहे हैं। मैं मानता हूं कि वह बाबा साहेब से नफरत करने वाले लोग हैं, लेकिन उनसे नफरत करने का मतलब यह नहीं है कि बाबा साहेब की बनाई व्यवस्था को कुचल दो। आजादी के बाद पहली बार ऐसा सुना है कि विधानसभा सत्र के दौरान सदन में नहीं जाने दिया जा सकता। स्पीकर बनने से पहले विजेंद्र गुप्ता भी 10 साल तक सदन के सदस्य रहे और उन्होंने भी प्रदर्शन किया, लेकिन उनके साथ कभी ऐसा व्यवहार नहीं हुआ।”

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के विधायकों पर हुई कार्रवाई को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि सदन मर्यादा और गंभीरता से चलेगा, लेकिन विपक्ष नहीं चाहता कि सदन में चर्चा न हो। विधानसभा अध्यक्ष ने निर्णय लिया है और इसलिए उन्होंने विपक्ष के विधायकों को तीन दिन के लिए सस्पेंड किया है।

भाजपा विधायक चंदन चौधरी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी के विधायक सदन की कार्यवाही से तीन दिन के लिए निष्कासित हैं और उन्हें अंदर आने कैसे दिया जाएगा। वह सिर्फ अव्यवस्था फैलाते हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि अब दिल्ली में भाजपा की सरकार है। उनकी 11 साल की करतूतों और पापों को सदन में उजागर किया जाएगा।”

पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय गोयल ने आम आदमी पार्टी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मैंने पहले कभी ऐसा नहीं देखा है कि कोई नई सरकार चुनकर आई है और उसे काम करने नहीं दिया जा रहा है। जाहिर तौर पर वह (आप पार्टी) अपने भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने के लिए कभी भी भीमराव अंबेडकर तो कभी भगत सिंह का नाम लेकर सदन को चलने नहीं दे रहे हैं।

भाजपा विधायक संजय गोयल ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि अगर विपक्ष दुर्व्यवहार करेगा तो उन्हें विधानसभा से बाहर कर देना चाहिए। पिछले साल में विपक्ष ने दिल्ली को अव्यवस्थित कर दिया, मुझे लगता है कि उन्हें पहले ही बाहर बैठना चाहिए था।

भाजपा विधायक कुलवंत राणा ने कहा, “आम आदमी पार्टी गलत आरोप लगा रही है। वह सिर्फ अनुशासनहीनता करते हैं, उन्होंने एलजी के अभिभाषण के दौरान नारेबाजी की, जबकि ऐसा व्यवहार नहीं किया जाता है। इसके बाद ही आप के सदस्यों को निलंबित किया गया है। विपक्ष ने 11 साल तक सिर्फ दिल्ली को लूटने का काम किया।”

Leave feedback about this

  • Service