March 1, 2025
National

जमुई के सांसद ने कहा, मजबूती से चुनाव लड़ेगा एनडीए, नीतीश कुमार ही होंगे अगले सीएम

Jamui MP said, NDA will fight the elections strongly, Nitish Kumar will be the next CM

जमुई से लोजपा (आर) सांसद अरुण भारती ने बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे। सांसद अरुण भारती अपने एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत जमुई पहुंचे थे, जहां उन्होंने बिहार की राजनीति को लेकर मीडिया से बातचीत की।

सांसद अरुण भारती ने कहा कि आगामी चुनाव के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे और सेहरा उन्हीं के सिर पर सजेगा। उन्होंने एनडीए गठबंधन की मजबूती का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव संगठित होकर लड़ा जाएगा और इसका फायदा गठबंधन को मिलेगा।

सांसद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें किस बात की बौखलाहट है, यह समझ से परे है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बिहार के विकास में योगदान नहीं देना चाहते हैं, बल्कि अन्य युवा इस दिशा में काम करना चाहते हैं।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के राजनीति में आने को लेकर उन्होंने कहा कि निशांत अभी सक्रिय राजनीति में नहीं आए हैं, लेकिन अगर वे आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी युवा अगर बिहार के विकास के लिए आगे आता है, तो पार्टी उसका पूरी तरह समर्थन करेगी।

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अरुण भारती ने कहा कि राजद में टूट हो सकती है, क्योंकि वहां के नेताओं की बयानबाजी और कार्यशैली में तालमेल नहीं दिखता है। उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह संगठित है और चुनाव में मजबूती से उतरेगा, जिससे राजद 20 सीटों पर सिमट जाएगी।

सांसद ने अंत में दोहराया कि आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और बिहार की जनता एक बार फिर उन्हें अपना नेता चुनेगी।

Leave feedback about this

  • Service