बिलासपुर, प्रधानमंत्री मोदी 5 अक्टूबर यानि कल, बिलासपुर आएंगे. पीएम मोदी एम्स का उद्घाटन करेंगे, ओर उसके बाद रैली को सम्बोधित करेंगे. रैली में कवरेज के लिए पत्रकारों का चरित्र प्रमाण पत्र मांगने के आदेश पर, बीजेपी सरकार की चौतरफा फजीहत हो रही हैं.
विपक्षी पार्टी इस आदेश को लेकर सरकार पर निशाना साधा हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि, बीजेपी सरकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का गला घोटने का काम कर रही हैं.
कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि, इतिहास में पहली बार प्रदेश में इस तरह की तानाशाही देखने को मिली हैं. पत्रकारों को चरित्र प्रमाण पत्र दिखाने को कहना, प्रेस की स्वतंत्रता पर हमला हैं. बीजेपी सरकार बौखलाहट में ऐसे आदेश जारी कर रही हैं. कांग्रेस इसकी निंदा करती हैं.
वंही उन्होंने विधानसभा चुनावों को लेकर कुछ एजेंसियो के द्वारा किए जा रहें सर्वे पर, सवाल खडे किए हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग हिमाचल में सर्वे कर, चुनावी माहौल को एकतरफा करने की कोशिश करते हैं.
हिमाचल में यहाँ के जो चैनल सर्वे कर रहें हैं, उनमे कॉंग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल रहा हैं. प्रदेश में हरवर्ग सरकार से असंतुष्ट हैं, जिसके बाद कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
Leave feedback about this