March 3, 2025
National

‘आप’ सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी हदों को तोड़ा, लोगों को पीने का पानी तक मुहैया नहीं कराया : योगेंद्र चंदोलिया

The AAP government has crossed all limits of corruption, has not even provided drinking water to the people: Yogendra Chandolia

दिल्ली के उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया रविवार को सुल्तानपुरी स्थित स्वागत समारोह में पहुंचे। यहां पर उन्होंने पूर्व की आम आदमी पार्टी सरकार की शराब नीति से द‍िल्‍ली को हुए दो हजार करोड़ रुपये के राजस्‍व नुकसान पर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। नुकसान का उल्‍लेख सीएजी रिपोर्ट में हुआ है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जल बोर्ड घोटाले का भी खुलासा होगा, जिसमें आप सरकार ने लोगों को पीने का पानी तक मुहैया नहीं कराया और भ्रष्टाचार की सारी हदों को पार कर द‍िया।

इसके पहले स्वागत समारोह में पहुंचे भाजपा सांसद योगेंद्र चांदोलिया को पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी के भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। योगेंद्र चांदोलिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव में जीत के बाद हमने कार्यकर्ताओं का स्वागत किया, ताकि कार्यकर्ताओं में ऊर्जा बनी रहे। हमारा अगला लक्ष्य नगर निगम चुनाव है।

भाजपा सांसद ने बताया कि “उत्तर पश्चिम लोकसभा सीट के अंतर्गत हमने दिल्ली चुनाव में आठ विधानसभा सीटों पर शानदार जीत हासिल की, हालांकि दो सीटों पर हमें जीत नहीं मिली। हमारे कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत से चुनाव लड़ा, जिसके लिए हमने उन्हें धन्यवाद दिया है।”

दिल्ली विधानसभा में पेश हो चुके सीएजी की कई रिपोर्ट और अभी आगे 14 सीएजी रिपोर्ट पेश होने को लेकर उन्होंने कहा, “दिल्ली की पूर्व सरकार विधानसभा के पटल पर सीएजी रिपोर्ट नहीं रख रही थी। लेकिन अब जब आप की सरकार चली गई, तो एलजी और हाई कोर्ट के निर्देश पर सीएजी की रि‍पोर्ट को सदन के पटल पर रखा जा रहा है। इसमें उनके कई घोटाले उजागर हुए हैं। नई शराब नीति के अंतर्गत करीब 2,000 करोड़ रुपए के घोटाले, चिकित्सा क्षेत्र में घोटाले, अस्पतालों में आईसीयू बेड, वेंटिलेटर और डॉक्टरों की कमी आप सरकार की असफलता को दर्शाते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि “अभी जल बोर्ड के घोटाले का खुलासा होगा, जिसमें करीब 73,000 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज और राघव चड्ढा तिहाड़ जेल में लंबे समय तक रहेंगे। उन्होंने लोगों को पीने का पानी तक मुहैया नहीं कराया और भ्रष्टाचार की सभी मर्यादाओं को तोड़ दिया।”

Leave feedback about this

  • Service