March 10, 2025
National

भाजपा का सिद्धांत ‘सबका साथ, सबका विकास’, संतों का दौरा गैर-राजनीतिक : शाहनवाज हुसैन

BJP’s principle is ‘Sabka Saath, Sabka Vikas’, the visit of saints is non-political: Shahnawaz Hussain

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले श्री श्री रविशंकर और बाबा बागेश्वर के राज्‍य के दौरे को लेकर राजनीतिक चर्चा तेज हो गई है। विपक्ष के नेताओं का आरोप है कि बाबाओं के लगातार दौरे से हिंदुत्व का सहारा लेकर वोटरों को अपने पक्ष में साधने की कोशिश की जा रही है। इस बीच, भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि बाबाओं की यात्रा किसी भी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं की जा रही है। बल्कि, यह इलाके के लोगों की मांग के अनुसार हो रही है

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि श्री श्री रविशंकर अपनी विचारधारा के साथ हैं, तो बागेश्वर बाबा अपने आध्यात्मिक संदेश के साथ प्रवचन कर रहे हैं। बाबा बागेश्वर के आने से कहीं भी दंगा और बगावत नहीं हो रही है। बाबाओं के इन यात्राओं का उद्देश्य केवल आध्यात्मिक प्रचार है, न कि यह किसी राजनीतिक फायदे के लिए है।

बीजेपी की नीतियों को स्पष्ट करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हमारी पार्टी ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के सिद्धांत पर चलती है। भाजपा हमेशा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए काम करती है और जो संत आते हैं, उनका कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं होता। यदि श्री श्री रविशंकर जी का कार्यक्रम है, तो वह उसमें शिरकत करेंगे। वह पटना में भी रविशंकर से व्यक्तिगत रूप से मिले थे, और उनके विचारों का सम्मान करते हैं।

वहीं, बाबा बागेश्वर के दौरे पर विपक्ष की ओर से किए जा रहे हमलों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री दंगा नहीं फैलाते हैं। आज तक बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री जी की वजह से कहीं भी कोई दंगा नहीं हुआ है। उन्होंने आरोपों को दुर्भाग्यपूर्ण और गलत बताते हुए कहा कि ऐसे इल्जाम लगाना पूरी तरह से गलत है।

आपको बताते चलें, बाबाओं के बिहार दौरे पर इन दिनों सियासत तेज हो गई है। विपक्षी दल आरजेडी के कद्दावर नेता और विधायक भाई वीरेंद्र समेत कई नेताओं ने बीते दिनों बाबा बागेश्वर समेत कई अन्य बाबाओं के बिहार दौरे पर आपत्ति जताई है।

राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने तो यह तक कह दिया था कि चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी बाबाओं को बिहार भेज रहे हैं। हालांकि, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा था कि दिल्ली में बैठे पीएम मोदी बाबाओं के झुंड को चुनाव से पहले बिहार भेज रहे हैं। लेक‍िन लोगों ने तेजस्वी यादव को अपना सीएम बनाने का फैसला कर लिया है, ताकि उनके बच्चों को रोजगार मिल सके। उन्होंने दावा किया कि बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में सरकार बनेगी, यह प्रदेश की जनता ने तय कर लिया है।

Leave feedback about this

  • Service