March 10, 2025
Uttar Pradesh

‘सभी पर्व शांतिपूर्ण होने चाहिए’, उत्तर प्रदेश की मंत्री गुलाबो देवी ने संभल सीओ के बयान का किया समर्थन

‘All festivals should be peaceful’, Uttar Pradesh minister Gulabo Devi supported the statement of Sambhal CO

संभल, 10 मार्च । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री गुलाबो देवी ने संभल के सीओ अनुज चौधरी के बयान का समर्थन करते हुए शनिवार को कहा कि हर धर्म के त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से होने चाहिए और इसमें किसी तरह की सांप्रदायिकता नहीं होनी चाहिए।

गुलाबो देवी ने कहा, “भाजपा की सरकार हमेशा यही चाहती है कि चाहे 12 पर्व आएं या हमारा एक पर्व आए, सभी को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाना चाहिए। समाज में सौहार्द्र और मिलन की भावना होनी चाहिए।”

गुलाबो देवी ने जनता से अपील की कि होली के दिन सभी प्रेम और भाईचारे के रंग में रंगें और किसी भी तरह के उपद्रव से बचें।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव द्वारा संभल सीओ अनुज चौधरी पर की गई टिप्पणी पर भी गुलाबो देवी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “प्रजातंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है। हर किसी की अपनी भावनाएं होती हैं और वे उसी के अनुसार विचार व्यक्त करते हैं।”

सपा नेता ने संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि अनुज चौधरी वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने दंगे कराए थे। जब कभी व्यवस्था बदलेगी, ऐसे लोगों को जेल में रहना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अनुज चौधरी वही अधिकारी हैं, जो हमेशा गलत बयान देते रहे हैं।

अनुज चौधरी ने हाल ही में कहा था, “जुमा साल में 52 बार आता है और होली एक बार। कानून-व्यवस्था बिगड़ी तो पुलिस सख्त एक्शन लेगी।”

इस पर गुलाबो देवी ने उनका बचाव करते हुए कहा, “इसमें सांप्रदायिकता की क्या बात है? जुमे की नमाज शांतिपूर्ण होती है, होली भी शांतिपूर्ण होनी चाहिए। उन्होंने कोई गलत बात नहीं कही। सभी पर्व सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाए जाने चाहिए।”

बता दें कि सीओ अनुज चौधरी अपने बयान के बाद कई दलों के नेताओं के निशाने पर आ गए हैं और उन्हें लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

Leave feedback about this

  • Service