March 11, 2025
Uttar Pradesh

सीएम योगी ने बस्ती जिले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की

CM Yogi took cognizance of the road accident in Basti district, wished for the speedy recovery of the injured

लखनऊ, 11 मार्च । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती जिले में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। बस्ती जिले में सोमवार को तेज रफ्तार ट्रक की कार से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिले में नगर थाना क्षेत्र के गोटवा टाटा एजेंसी के नेशनल हाईवे पर ये हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि राजस्थान नंबर का ट्रक बस्ती से अयोध्या की तरफ जा रहा था। इसी दौरान ट्रक चालक ने लेन बदलने की कोशिश की, तभी अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रही कार की उससे जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही उन्होंने हादसे में घायल हुए तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल, सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Leave feedback about this

  • Service