March 13, 2025
Uttar Pradesh

संभल की शाही जामा मस्जिद में होली के दिन जुमे की नमाज का क्या होगा टाइम? सदर जफर अली ने बताया

What will be the time of Friday prayers on Holi at Shahi Jama Masjid of Sambhal? Sadar Zafar Ali told

संभल, 13 मार्च । देशभर में होली और जुमे की नमाज को लेकर सियासत तेज हो गई है। भाजपा के कई नेताओं ने होली के मद्देनजर जुमे की नमाज का समय बढ़ाने की बात की है, तो वहीं बिहार की दरभंगा की मेयर ने कहा है कि जुमे की नमाज के दौरान होली पर दो घंटे का ब्रेक लगना चाहिए। होली और जुमे की नमाज को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच संभल के शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली का बयान आया है। उन्होंने कहा कि शाही जामा मस्जिद में नमाज किस वक्त होगी, यह अभी तय नहीं किया गया है।

संभल के शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने कहा, “संभल की शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज का समय क्या होगा, इस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। बुधवार शाम तक फाइनल डिसीजन लिया जाएगा। शाही जामा मस्जिद पर जुमे की नमाज का अधिकार सिर्फ हमारी कमेटी के पास है, इसको लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है। जुमे की नमाज को लेकर कई धर्मगुरुओं से बात हो गई है और सभी लोगों से अंतिम मशवरा करने के बाद जुमे की नमाज का समय बता दिया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज को लेकर ऐसा फैसला किया जाएगा, ताकि यहां हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बना रहे और संभल में अमन और शांति कायम रहे। प्रशासन की गाइडलाइंस को भी देखा जाएगा, लेकिन उन्हें भी जनता की बात पर गौर करना होगा। संभल में सब भाई-भाई हैं और होली के पर्व पर यहां किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ है और न ऐसा होगा।”

शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने संभल सीओ के जुमे और होली को लेकर दिए बयान की निंदा की। उन्होंने कहा, “मैं संभल के सीओ के बयान का समर्थन नहीं करता हूं। पहले भी होली के दिन जुमा कई बार आया है, जिसमें पुलिस-प्रशासन और जनता ने अच्छी तरह संभाला है। इस बार भी कोई समस्या सामने आने वाली नहीं है। मैं यही कहूंगा कि संभल में न कोई झगड़ा होगा और न कोई विवाद होगा। हिंदू और मुसलमान दोनों भाई मिलकर अपना-अपना त्योहार मनाएंगे।”

मस्जिद पर तिरपाल लगाने को लेकर उन्होंने कहा, “हमने मस्जिद पर कभी तिरपाल नहीं लगाया है, बल्कि ये इंतजाम प्रशासन और पुलिस के द्वारा ही किया जाता है। हमारी प्रशासन और पुलिस से इस संबंध में कोई बात नहीं हुई है। अगर इस तरह का कोई प्रस्ताव पुलिस-प्रशासन की तरफ से आता है, तो इस पर गौर किया जाएगा।”

Leave feedback about this

  • Service