March 13, 2025
Uttar Pradesh

होली के मद्देनजर संभल की मस्जिद ढंकी, मौलवी बोले – ‘धार्मिक सद्भाव बनाए रखना उद्देश्य’

In view of Holi, the mosque of Sambhal was covered, the Maulvi said – ‘The aim is to maintain religious harmony’

संभल, 13 मार्च । उत्तर प्रदेश के संभल जिले के खग्गू सराय स्थित लधनियों वाली मस्जिद पर तिरपाल लगाए जाने का कदम होली के जुलूस के मद्देनजर लिया गया है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आपसी सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखना है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।

इस मस्जिद के साथ पहले भी रंगों को लेकर विवाद हो चुका है, जिस कारण प्रशासन और स्थानीय समुदाय ने सावधानी बरतते हुए यह कदम उठाया है।

मस्जिद के मौलवी ने स्पष्ट किया कि यह कोई दबाव का परिणाम नहीं है, बल्कि शांति बनाए रखने और आपसी समझ के तहत लिया गया निर्णय है। उन्होंने कहा, “हमने एहतियात के तौर पर मस्जिद को ढंकने का निर्णय लिया है, ताकि होली के रंग मस्जिद की दीवारों पर न लगें और किसी तरह की विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो। इस कदम का उद्देश्य केवल धार्मिक सद्भाव बनाए रखना है। हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच भाईचारा बना रहे, यही हमारा मुख्य उद्देश्य है। हम सब मिलकर शांति और सौहार्द्र के साथ रहते हैं।”

स्थानीय निवासी ने बताया कि इस क्षेत्र से हर साल होली के जुलूस निकलते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए तिरपाल लगाया गया है। उन्होंने कहा, “यह कदम भाईचारे को बनाए रखने के लिए उठाया गया है, और हमारे कप्तान साहब ने भी यह सलाह दी कि यह काम किया जाए। सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से और आपसी समझ से किया जा रहा है।”

उल्लेखनीय है कि यह वही मस्जिद है, जहां पहले भी होली में रंग डाले जाने से विवाद हो चुका था। इस बार प्रशासन और समुदाय की ओर से यह कदम उठाकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि होली के जुलूस के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो और सभी समुदायों के बीच भाईचारा बना रहे।

इससे पहले, मंगलवार को शाहजहांपुर जिले की लगभग 67 मस्जिदों को तिरपाल से ढंक दिया गया था ताकि रंग न पड़े और माहौल न बिगड़े। मस्जिदों को इसलिए ढंका गया, ताकि किसी भी धार्मिक स्थल पर रंग न पड़े और तनाव न हो। मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना था कि अगर मस्जिदों को तिरपाल से ढंक दिया जाता है तो उनके धार्मिक स्थल पर रंग नहीं पड़ेगा और इस तरह से माहौल शांतिपूर्ण रहेगा।

Leave feedback about this

  • Service