September 30, 2024
Himachal

चुनाव से पहले हिमाचल को मिली बड़ी सौगात, अब ऊना-दिल्ली चलेगी चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

हिमाचल प्रदेश, को विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ी सौगात मिली है। देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, सूबे के ऊना जिले से दिल्ली के लिए चलेगी। 13 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी ऊना पहुंचेंगे, और यहां पर इस ट्रेन को रेलवे स्टेशन से झंडी देकर रवाना करेंगे।
जानकारी के अनुसार, अंब-अंदौरा से दिल्ली के लिये ये, ट्रेन चलेगी, जो कि देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है। अंब-अंदौरा से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, दोपहर 1 बजे रवाना होगी, और मात्र 21 मिनट में ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगी। यहां दो मिनट इसका हॉल्ट रहेगा, और फिर 1 बजकर 23 मिनट पर, दिल्ली के लिए रवाना होगी। चंडीगढ़ से 3 बजकर 35 मिनट पर रवानगी के बाद, अंबाला में, 4 बजकर 13 मिनट पर पहुंचेगी। बाद में शाम 6 जबकर 25 मिनट पर, वंदे भारत ट्रेन दिल्ली पहुंचेगी। ऐसे में अंब से दिल्ली तक का सफर, साढ़े पांच घंटे में पूरा होगा।
दिल्ली से यह ट्रेन सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर ऊना के अंब के लिए चलेगी। जो हरियाणा होते हुए अंबाला में, 8 बजे पहुंचेगी। सुबह 10 बजकर 34 मिनट पर रेलवे स्टेशन ऊना में होगी और यहां दो मिनट रुकने के बाद, अंब-अंदौरा में 11 बज कर 5 मिनट पर पहुंचेगी। यह ट्रेन हफ्ते में बुधवार को छोड़कर छह दिन चलेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्तूबर को जिला ऊना के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वह करीब, 7981 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन, और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार, पीएम ऊना के हरोली में, 1923 करोड़ की लागत से बनने वाले बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखेंगे।
वहीं, 5 हजार 930 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली, ऊना-पमीरपुर रेलवे लाइन का शिलान्यास, और 128 करोड़ रुपए से निर्मित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान का लोकार्पण करेंगे।

Leave feedback about this

  • Service