May 10, 2025
National

बिहार : कन्हैया कुमार पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा, ‘हम अच्छे वक्ताओं को जनहित के मुद्दे से जोड़ते हैं’

Bihar: On Kanhaiya Kumar, State Congress President Rajesh Kumar said, ‘We connect good speakers with issues of public interest’

बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में कन्हैया कुमार की भूमिका पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पार्टी अच्छे वक्ताओं को जनहित के मुद्दों से जोड़ती है।

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में कन्हैया कुमार की भूमिका पर बोलते हुए कांग्रेस नेता राजेश कुमार ने कहा, “कन्हैया कुमार को सभी देख और सुन रहे हैं। कन्हैया कुमार की भूमिका सभी के सामने है। एक संगठनात्मक काम में हर पार्टी के पास, खासकर मेरी अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी में, जितने भी अच्छे वक्ता हैं, उन्हें पार्टी जनहित के मुद्दों से जोड़ती है और उससे जनता का लाभ होता है। यह हमारे संगठन का काम है कि वो किसे कहां पर लगाए?”

बिहार चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “हम कानाफूसी का काम नहीं करते हैं। हमारा स्टैंड बिल्कुल साफ है कि ‘इंडिया’ एलायंस में शामिल दलों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। वहीं, सत्ताधारी पार्टी से बेरोजगारी, युवाओं, दलितों के अधिकार के मुद्दे पर चुनाव में उतरेंगे।”

कन्हैया कुमार पलायन रोको यात्रा पर सहरसा में एक मंदिर में गए। उनकी यात्रा के बाद मंदिर को धुलवाया गया। इस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “हमारा देश संविधान से चलता है। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने बहुत ही विश्वास के साथ संविधान का निर्माण किया। इसमें छह मौलिक अधिकारों का जिक्र है, जिसमें धार्मिक स्वतंत्रता का भी अधिकार है। लोग मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा या चर्च में जाएं, यह उनकी मर्जी है।”

उन्होंने कहा, “बिहार में जो सरकार है, वह सिर्फ धार्मिक एजेंडे पर ही चल रही है। वह छुआछूत और भेदभाव को बढ़ा रही है। एक जमाने में मंदिरों में दलितों का जाना वर्जित था, लेकिन आज बिहार में परशुराम समाज के वंशजों को भी रोका जा रहा है। जिस वर्ग के नेता मंदिर गए और उसके बाद उसे धुलवाया जाए, तो ऐसे मुद्दे को जनता पर छोड़ देना चाहिए। जनता को सोचने की जरूरत है कि हमारा देश कहां जा रहा है?”

Leave feedback about this

  • Service