April 16, 2025
National

कानपुर में पीएम मोदी की प्रस्तावित रैली की तैयार‍ियों का जायजा लेने पहुंचे सांसद, विधायक और अधिकारी

MPs, MLAs and officials arrived in Kanpur to review the preparations for PM Modi’s proposed rally

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को कानपुर का दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान उनकी जनसभा चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मैदान में होनी है। मंगलवार को इसकी तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप पहुंचे। इस दौरान सांसद, विधायक और जिले के सभी अधिकारी भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप ने बताया कि कानपुर महानगर में प्रधानमंत्री मोदी का दौरा प्रस्तावित है। हमारी महत्वाकांक्षी योजना कानपुर मेट्रो की है, जिसके एक फेज का लोकार्पण हो चुका है। इसी क्रम में कानपुर सेंट्रल से चुन्नीगंज का लोकार्पण होना है।

उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा घाटमपुर के 650 मेगावाट पावर प्लांट का उद्घाटन होना है, जिसमें पनकी भी शामिल है। इसके अलावा दो 250 मेगावाट की परियोजनाएं हैं, जिनका शिलान्यास और लोकार्पण प्रस्तावित है। इन सभी की उच्च स्तर पर समीक्षा की जा रही है। इसके साथ ही कानपुर में शासन की विकास की योजनाओं का प्रस्तुतीकरण होगा। इसके साथ ही एक जनसभा का भी प्लान किया गया है।

इस दौरान सांसद अकबरपुर देवेंद्र सिंह भोले, विधायक नीलिमा कटियार, विधायक सरोज कुरील, जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल, कमिश्नर के. विजयेंद्र पांडियन, पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और जिलाधिकारी भी मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मोदी के 24 अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी संगठन ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर प्रदेश महामंत्री एवं कानपुर क्षेत्र के प्रभारी अनूप गुप्ता और क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा की।

इस दौरान कार्यकर्ताओं से तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। भाजपा के पदाधिकारियों ने बताया कि यूपी में विकास का काम लगातार हो रहा है। पीएम मोदी के हाथों से नवनिर्मित पनकी और नेयवेली पावर प्लांट घाटमपुर का लोकार्पण होना है। इसका जनसभा स्थल से ऑनलाइन लोकार्पण किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा भी प्रस्तावित है। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी अधिकारियों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का जायजा लेंगे और तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे।

Leave feedback about this

  • Service