स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर पटना के जेपी गंगा पथ पर सेना के सूर्यकिरण विमान एयरोबेटिक शो की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसे लेकर पटना के लोगों में भी उत्साह है। प्रशासन की ओर से वायुसेना के अभ्यास को देखने की व्यवस्था की गई है। सभ्यता द्वार के सामने जेपी पथ पर बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जर्मन हैंगर बना है, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
राजधानी पटना में पहली बार भारतीय वायुसेना के द्वारा भव्य एयर शो का आयोजन होना है। पटना के जेपी गंगा पथ पर 23 अप्रैल को सूर्यकिरण टीम अपना शौर्य प्रदर्शन दिखाएगी। इसको लेकर 22 अप्रैल को रिहर्सल किया गया। इस आयोजन में पटना के स्कूल के हजारों बच्चे शामिल हुए। इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा कि यह बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन रहा है। पहली बार बिहार में इस तरह का कार्यक्रम हुआ है। भारतीय वायुसेना के द्वारा यह प्रदर्शन किया गया है, इसके लिए उन्होंने सांसद राजीव प्रताप रूडी का विशेष तौर पर अभिनंदन किया। उन्होंने रक्षा मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी आभार जताया।
उन्होंने कहा कि काफी उत्साह का माहौल है। खासकर बच्चे काफी उत्साहित हैं। इस तरह के कार्यक्रम से भारतीय वायुसेना के प्रति लोगों का सम्मान बढ़ा है। इधर, एयर शो रिहर्सल में पहुंचे स्कूली बच्चे उत्साहित दिखे। इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह पटना के हजारों छात्र और छात्राएं बने। रिहर्सल देखने पहुंची नोट्रेडम एकेडमी स्कूल की 12वीं की छात्रा अद्विका पांडेय ने कहा कि इस तरह का आयोजन बिहार में पहली बार हुआ है। यह गर्व की बात है। सूर्यकिरण ने बहुत अच्छी प्रस्तुति दी है। इसमें सभी की मेहनत दिखी। पैराशूट शो हो या एयर शो, सब बहुत अच्छे से हुआ है। उन्होंने व्यवस्था की भी तारीफ की।
छात्रा अनिता आचार्य ने कहा, “इस तरह का कार्यक्रम पहली बार देख रहे हैं। बहुत अच्छा लगा और गर्व भी हो रहा है कि इस तरह का शो पहली बार अपने बिहार में हो रहा है। ये बहुत ही इंस्पायरिंग और मोटिवेटिंग है।”
छात्रा एंजल झा ने कहा कि बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है कि इस तरह का आयोजन हमारे बिहार में भी हो रहा है। बिहार सरकार का तहे दिल से धन्यवाद देना चाहूंगी कि हमलोगों को ऐसा आयोजन देखने का मौका मिला।
पटना में 23 अप्रैल को “शौर्य दिवस विजयोत्सव” मनाया जाएगा। इस समारोह के दौरान भारतीय वायुसेना के पाराजंपर्स बाबू वीर कुंवर सिंह की तस्वीर और तिरंगे के साथ करतब दिखाएंगे। ये राष्ट्रभक्ति और शौर्य का अनूठा प्रदर्शन होगा। सभ्यता द्वार के सामने बिहार के गर्व का प्रदर्शन करने की तैयारी प्रशासन की ओर से की जा रही है। यह तैयारी अपने अंतिम चरण में है। इसके लिए 140 पदाधिकारियों और 400 से अधिक कांस्टेबल और होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 अप्रैल को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे। उनके साथ बिहार के दोनों उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ बिहार सरकार के अन्य मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।
Leave feedback about this