April 22, 2025
National

मल्लिकार्जुन खड़गे को बिहार में कोई नहीं जानता है : गोपाल मंडल

Nobody knows Mallikarjun Kharge in Bihar: Gopal Mandal

एनडीए में शामिल जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल ने कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बिहार में कौन जानता है। उनके आने से बिहार में कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

बक्सर में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे की सभा में कुर्सियां खाली रहने पर उन्होंने कहा कि जब उनको कोई जानेगा ही नहीं तो कौन उनको सुनेगा। कुर्सी खाली ही रहेगी। राहुल गांधी और सोनिया गांधी को लोग यहां जानते भी हैं।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि बहुत सारे नेता कह रहे हैं कि इस चुनाव में एनडीए को 225 सीट मिलनी तय है, लेकिन मेरा मानना है कि बिहार की 243 विधानसभा सीटों में से 235 सीटों पर एनडीए की जीत तय है और फिर से सरकार एनडीए की ही बनेगी। नीतीश कुमार का फिर से मुख्यमंत्री बनना तय है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दरकिनार करके कोई आ ही नहीं सकता।

लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बिहार की राजनीति में आने को लेकर जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि वे अपना दबाव बना रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा सीट मिले। उनके पिताजी भी केंद्र में ही थे। बिहार से उनको चुनाव लड़ना ही है। जदयू विधायक ने उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि चिराग हमलोगों के छोटे भाई के समान हैं। बड़े-बड़े नेताओं को यह सब बात नहीं बोलना चाहिए।

उन्होंने बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के प्रदेश में विधि-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाए जाने को लेकर पलटवार करते हुए कहा कि आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन कार्रवाई भी होती है। 2005 के पहले क्या स्थिति थी, उस समय लोग पलायन कर रहे थे।

तेजस्वी यादव को बड़बोला बताते हुए उन्होंने कहा कि अब ‘तेजस्वी यादव’ की सरकार चली गई है, अब वह वापस नहीं आएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत के राजनीति में आने को लेकर विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि उनका आना तय है। निशांत नहीं आएंगे तो जदयू समाप्त हो जाएगी। जदयू में ऐसा कोई नेता नहीं है, जो इस मुख्यमंत्री के पद को संभाल पाएगा।

Leave feedback about this

  • Service