January 12, 2026
Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश : हीटवेव के चलते प्राथमिक स्कूलों के समय में बदलाव

Uttar Pradesh: Timings of primary schools changed due to heatwave

लखनऊ, 28 अप्रैल । उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते तापमान और हीटवेव को देखते हुए सरकार ने परिषदीय और मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया है।

शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रताप सिंह बघेल की ओर से गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार, अब सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालय प्रातः 7:30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे। विद्यार्थियों की उपस्थिति का समय प्रातः 7:30 से 12:30 बजे तक रहेगा।

आदेश के अनुसार, विद्यालय में प्रार्थना सभा और योगाभ्यास सुबह 7:30 से 7:40 तक और मध्याह्न अवकाश 10:00 से 10:15 तक निर्धारित किया गया है। शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और शिक्षणेत्तर कर्मचारी पूर्व निर्धारित समयानुसार सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और शैक्षिक एवं प्रशासनिक कार्यों का संपादन करेंगे। मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन के संबंध में निर्णय लेने का अधिकार संबंधित विद्यालय प्रबंध समिति को दिया गया है।

यह आदेश राहत आयुक्त कार्यालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशों के क्रम में जारी किया गया है। शिक्षा विभाग ने समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में गर्मी तेज हो गई है। अब धीरे-धीरे हीट वेव का प्रकोप बढ़ रहा है। दिन के समय तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो इस बार कई जिलों में तापमान लगातार बढ़ रहा है। आने वाले दिनों में गर्मी और अधिक परेशान कर सकती है। इस बार गर्मी का असर ज्यादा दिनों तक रहेगा। थपेड़ों और तीखी धूप ने लोगों को बेहाल कर रखा है। आधे से ज्यादा जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। सुबह से ही तेज धूप देखने को मिल रही है।

Leave feedback about this

  • Service