May 13, 2025
Uttar Pradesh

भारत को जो संदेश देना था दे दिया है : रिटायर्ड मेजर जनरल हर्ष कक्कड़

India has given the message it had to give: Retired Major General Harsh Kakar

लखनऊ, 13 मई। भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार शाम सीजफायर का ऐलान हो गया। रिटायर्ड मेजर जनरल हर्ष कक्कड़ ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने कॉल कर सीजफायर की रिक्वेस्ट की। पड़ोसी देश को ज्यादा नुकसान हुआ है और भारत को जो संदेश देना था, हमने दे दिया।

रिटायर्ड मेजर जनरल हर्ष कक्कड़ ने बताया, “सीजफायर इसलिए हुआ, क्योंकि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारत के डीजीएमओ को करीब 3.30 बजे कॉल किया। उन्होंने इसलिए कॉल किया क्योंकि भारतीय सेना के एक्शन से वहां पर बहुत असर पड़ रहा था। उनके पास चाइनीज एयर डिफेंस सिस्टम था, जो काम नहीं कर रहा था। भारत की सारी मिसाइल उन्हें हिट कर रही थी। इसलिए पाकिस्तान के डीजीएमओ ने कॉल कर सीजफायर की बात की। हमने भी अपने इंटरेस्ट के हिसाब से सीजफायर पर सहमति बनाई क्योंकि हमारी जो आबादी बॉर्डर के पास है, उसने दो-तीन दिन काफी तकलीफ देखी। हालांकि हमारी तरफ कम पाकिस्तान में ज्यादा नुकसान हुआ है।”

उन्होंने कहा, “भारत को जो मैसेज पहुंचाना था, वह पहुंचा दिया है। हमने पाकिस्तान में जो डैमेज किया है, वह काफी समय तक पाकिस्तान के दिमाग में रहेगा। अब जो चर्चा होगी, वह सीजफायर पर होगी। वहीं, आतंकवाद जैसे मुद्दों पर बाद में विदेश मंत्रालय या एनएसए के स्तर पर चर्चा होगी। अगर पाकिस्तान भारत में आतंकवाद जारी रखता है, तो उसने अभी सिर्फ ट्रेलर देखा है, मुख्य पिक्चर बाकी है और अगर वह कुछ करता है तो उन्हें पूरी मूवी दिखाई जाएगी।”

पूर्व सैन्य अधिकारी ने कहा, “पाकिस्तान ने अगर सीजफायर के लिए रिक्वेस्ट किया है, तो इसका मतलब हमारी सरकार और फौज ने जो काम किया है, वह बिल्कुल सही है। पूरा देश आज हमारी फौज के साथ खड़ा है। हमने पाकिस्तान को इतना हिला दिया कि तीसरे दिन ही सीजफायर के लिए कॉल आ गया। भारत ने एक क्लीयर मैसेज और एक सैंपल दे दिया है। अगर अगली बार कोई आतंकवादी घटना होती है, तो इसके ऊपर एस्केलेशन होगा। सरकार पूरी तरह तैयार है। वह पीछे नहीं हिली। भारत ने यह दिखा दिया कि पाकिस्तान के हमलों को नाकाम करने के लिए हमारे पास ताकत है। हमने उनकी कितनी ड्रोन और मिसाइल रोकीं और वे हमारे कितने रोक पाए।”

Leave feedback about this

  • Service