आम आदमी पार्टी (आप) को हाल ही में बड़ा झटका लगा है। उसके 15 निगम पार्षदों ने पार्टी छोड़कर एक नई राजनीतिक पार्टी बना ली है। हौज खास वार्ड नंबर 148 से निगम पार्षद कमल भारद्वाज ने इस नए राजनीतिक मोर्चे की अगुवाई की है।
कमल भारद्वाज ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि आम आदमी पार्टी में हमारी कोई सुनवाई नहीं होती थी। हमने जनता की उम्मीदों के साथ पार्षद पद संभाला था, लेकिन पार्टी के भीतर कोई हमारी बात सुनने और समस्याओं को हल करने वाला नहीं था।
उन्होंने कहा, “पिछले ढाई सालों में हमारे वार्ड और क्षेत्र में विकास के काम रुके पड़े थे। जनता के मुद्दों को उठाने के लिए हमें मजबूरी में पार्टी छोड़नी पड़ी और एक नया संगठन खड़ा करना पड़ा। आने वाले समय में हम अपने मुद्दों को सदन से लेकर सरकार तक हर मंच पर उठाएंगे।”
कमल भारद्वाज ने यह भी संकेत दिया कि जल्द ही और पार्षद उनके साथ जुड़ सकते हैं। उन्होंने कहा, “फिलहाल 15 पार्षद हमारे साथ हैं, लेकिन यह संख्या बढ़ेगी। हम पूरी ताकत के साथ अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करेंगे।”
पार्टी छोड़ने के सवाल पर कमल भारद्वाज ने कहा, “अगर कोई परिवार का सदस्य परेशान होता है, तो बड़ों की जिम्मेदारी होती है कि उसकी बात सुने और समाधान निकाले, लेकिन जब कोई बात नहीं सुनी जाती तो ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं।”
वहीं, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया है। आम आदमी पार्टी के मुताबिक इस पूरी योजना के पीछे भाजपा का षड्यंत्र है।
Leave feedback about this