May 20, 2025
National

भोपाल में मुस्लिम युवती ने नाम बदलकर हिंदू युवक से की शादी, पुलिस जांच में जुटी

In Bhopal, a Muslim girl changed her name and married a Hindu boy, police is investigating

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम महिला ने अपनी पहचान छुपाकर एक हिंदू युवक को अपने प्रेम जाल में फंसाया और विवाह रचाया है।

पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, वहीं महिला ने भी थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि शेखर सिलावट नामक युवक ने अशोका गार्डन थाने में सोमवार को एक आवेदन दिया है, जिसमें कहा गया है कि उस पर शादी का जबरदस्ती दबाव बनाया गया है। दूसरी ओर महिला ने भी शिकायत की है। मामले की पुलिस जांच कर रही है।

पीड़ित युवक शेखर का कहना है कि वह जिस मकान में रहता है, उसी के ऊपरी हिस्से में महिला अकेली रहती थी। दोनों की बातचीत हुई और दोस्ती हो गई। इतना ही नहीं, दोनों के बीच रिश्ते भी हो गए। महिला ने अपना नाम श्रेया बताया। उसका आधार कार्ड और इंस्टाग्राम भी इसी नाम से है। दोनों ने आर्य मंदिर में जाकर शादी भी कर ली।

शेखर का आरोप है कि उसे बाद में पता चला कि महिला हिंदू नहीं, मुस्लिम है। उसका नाम श्रेया नहीं, बल्कि नीलोफर है। इसके अलावा, महिला पहले से शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं। वह उस पर धर्म परिवर्तन का भी दबाव बना रही है।

पीड़ित का आरोप है कि महिला उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करती है। आत्महत्या करने तक की धमकी देती है। इतना ही नहीं, महिला स्वयं उसके घर आई। इस दौरान उसके साथ अभद्रता भी की गई। वहीं, महिला के साथ आए युवकों ने उसे धमकी तक दी और मोबाइल फोन और अंगूठी छीन ले गए। युवक ने शादी रद्द करने की मांग की है।

वहीं, महिला ने भी युवक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस अधिकारी हेमंत श्रीवास्तव के अनुसार, दोनों शिकायतों को एक साथ जोड़कर जांच में लिया गया है।

Leave feedback about this

  • Service