July 14, 2025
National

बिहार : तेज रफ्तार पिकअप पलटी, चार लोगों की मौत, कई घायल

Bihar: High speed pickup overturned, four people died, many injured

बिहार के सारण जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में सोमवार को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में कई की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जाता है कि घटना छपरा-हाजीपुर नेशनल हाइवे पर नयागांव थाना क्षेत्र के बाजितपुर फोरलेन के पास हुई।

पुलिस के मुताबिक, एक पिकअप वैन मक्का लादकर दिघवारा से हाजीपुर जा रही थी। तेज रफ्तार से दौड़ रही गाड़ी का अचानक एक टायर फट गया, जिससे वह असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई। वाहन के पलटने के साथ ही पिकअप के लोग सड़क पर गिर गए। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोग भी पहुंच गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल सोनपुर लाया गया।

डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई है। इस घटना में 15 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सभी पिकअप पर मक्का लोड करके भूनवाने वैशाली जिले के सराय जा रहे थे। बताया गया कि पिकअप पर 20 से 22 लोग सवार थे, सभी एक गांव के रहने वाले थे। इसी दौरान बाजितपुर के निकट पिकअप का एक टायर ब्लास्ट कर गया। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है तथा मामले की छानबीन की जा रही है। इस दुर्घटना के बाद इलाके में मातम पसर गया है। हाजीपुर सदर अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जुट गई है।

Leave feedback about this

  • Service