July 4, 2025
National

कांग्रेस-इंडी गठबंधन में सनातन धर्म का विरोध करना फैशन बन गया है: तरुण चुघ

Opposing Sanatan Dharma has become a fashion in Congress-Indy alliance: Tarun Chugh

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर ‘नेम प्लेट’ विवाद को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा। कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन में सनातन धर्म का विरोध करना फैशन बन गया है। उन्होंने विपक्ष को सनातन की आस्था का अपमान न करने की नसीहत दी।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में तरुण चुघ ने कहा कि विपक्ष का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है। वह पवित्र कांवड़ यात्रा पर राजनीति बंद करें, क्योंकि यह करोड़ों शिव भक्तों की आस्था से जुड़ा है।

उन्होंने कांवड़ यात्रा को सनातन धर्म की पवित्र और कठिन धार्मिक यात्रा बताया, जो श्रावण मास में करोड़ों शिव भक्तों द्वारा की जाती है। चुघ ने विपक्ष पर वोट बैंक की राजनीति के लिए कांवड़ यात्रा और सनातन धर्म का विरोध करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, “कांग्रेस और इंडी गठबंधन में सनातन धर्म का विरोध करना फैशन बन गया है। कांवड़ियों के खिलाफ अपशब्द और उनकी आस्था का अपमान बंद होना चाहिए।”

उन्होंने विपक्ष से अपील की कि वे धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें और कांवड़ यात्रा जैसे पवित्र अवसरों पर राजनीति से बाज आएं।

भाजपा नेता तरुण चुघ ने विपक्ष के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल उठाने को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, “जब तेलंगाना, हिमाचल और कर्नाटक में विपक्ष चुनाव जीतता है, तब ईवीएम ठीक है, लेकिन महाराष्ट्र और हरियाणा में हारने पर ईवीएम को दोषी ठहराया जाता है। ईवीएम में खराबी आ जाती है। यह दोहरा मापदंड और दोहरा चरित्र देश अब जान चुका है।”

उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के ‘भाजपा और कांग्रेस का रिश्ता प्रेमी-प्रेमिका जैसा’ वाले बयान का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कभी कांग्रेस और शीला दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत होने का दावा किया था। केजरीवाल ने कहा था, ‘मेरे पास कांग्रेस और शीला दीक्षित के खिलाफ दो बोरी सबूत हैं।’ आज तक उस बोरी का मुंह नहीं खुला, लेकिन बाद में उसी कांग्रेस के साथ मिलकर दिल्ली में सरकार बनाई। किसने अभी लोकसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा है। जनता ने उस ‘आप’को और उस गठबंधन को करारा जवाब दिया। केजरीवाल की नैतिकता और ईमानदारी का ढोंग—यह सब कुछ दिखा है। यह उनका दोहरा चेहरा है जो अब जनता जान चुकी है।

Leave feedback about this

  • Service