July 4, 2025
National

त्रिनिदाद एंड टोबैगो में पीएम मोदी का दिखा ‘भोजपुरी’ प्रेम, मनोज तिवारी बोले- ‘देश-विदेश में भी दिखता है बिहार से जुड़ाव’

PM Modi’s love for ‘Bhojpuri’ was seen in Trinidad and Tobago, Manoj Tiwari said- ‘Connection with Bihar is seen in the country and abroad too’

प्रधानमंत्री मोदी पांच देशों की यात्रा के तहत त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचे। अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भोजपुरी चौताल का आनंद लिया और इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया। उन्होंने इसका कैप्शन भोजपुरी में लिखा, जिस पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी का बयान आया। उन्होंने पीएम मोदी के पोस्ट को बिहार की समृद्ध संस्कृति से जोड़ा।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने पीएम मोदी के पोस्ट को री-पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बिहार की समृद्ध संस्कृति से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जुड़ाव देश में ही नहीं, विदेशों में भी दिखता है। पोर्ट ऑफ स्पेन में जब भोजपुरी चौताल की प्रस्तुति हुई, तो पीएम मोदी भावविभोर हो उठे। यह सिर्फ एक कला नहीं, हमारी आत्मा की अभिव्यक्ति है।”

पीएम मोदी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भोजपुरी चौताल का वीडियो शेयर किया। उन्होंने भोजपुरी भाषा में लिखा, “एगो अनमोल सांस्कृतिक जुड़ाव! बहुत खुशी भइल कि पोर्ट ऑफ स्पेन में हम भोजपुरी चौताल प्रस्तुति के प्रदर्शन देखनी। त्रिनिदाद एंड टोबैगो आ भारत, खास करके पूर्वी यूपी आ बिहार के बीच के जुड़ाव उल्लेखनीय बा।”

इससे पहले, भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की विरासत को भारत के अलावा उसे दुनिया का भी गौरव बताया था। उन्होंने कहा, “लोकतंत्र हो, राजनीति हो, कूटनीति हो, उच्च शिक्षा हो, बिहार ने सदियों पहले दुनिया को ऐसे अनेक विषयों में नई दिशा दिखाई थी। मुझे विश्वास है कि 21वीं सदी की दुनिया के लिए भी बिहार की धरती से नई प्रेरणाएं और नए अवसर निकलेंगे।”

पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री कमला पर्साद-बिसेसर को बिहार की बेटी बताया। उन्होंने कहा, “त्रिनिदाद और टोबैगो की प्रधानमंत्री कमला पर्साद-बिसेसर के पूर्वज बिहार के बक्सर से थे। कमला खुद वहां जाकर भी आई हैं और लोग उन्हें बिहार की बेटी मानते हैं।”

Leave feedback about this

  • Service