July 7, 2025
Entertainment

‘पंचायत सीजन 5 की स्क्रिप्ट लीक हो चुकी है’… फैंस के लिए नीना गुप्ता का बड़ा खुलासा

‘The script of Panchayat season 5 has been leaked’… Neena Gupta’s big revelation for fans

हिट वेब सीरीज ‘पंचायत’ में मंजू देवी का किरदार निभाने वाली दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया। आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सीरीज के सीजन 5 की स्क्रिप्ट पहले ही लीक हो चुकी है।

आईएएनएस ने फैंस की ओर से ‘पंचायत’ की टीम से तीन बड़े सवाल पूछे, जैसे ‘चुनाव कौन जीतेगा?’, ‘सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी कितनी आगे बढ़ेगी?’, और ‘क्या सचिव जी आखिरकार अपनी सरकारी परीक्षा पास कर लेंगे या नहीं?’

इन सवालों का जवाब देते हुए ‘पंचायत’ के लेखक चंदन कुमार ने कहा, “तीन सवाल तो हैं ही, लेकिन एक और बड़ा सवाल है कि प्रधान जी को किसने गोली मारी? ये सवाल मिलाकर अब सीरीज से जुड़े चार बड़े सवाल हो गए। इन सभी सवालों का जवाब आपको सीजन 5 में मिलेगा। कुछ जवाब सीधे-सपाट होंगे और कुछ में ट्विस्ट होंगे। मुझे लगता है कि यही चीजें सीजन 5 को मजेदार और दिलचस्प बनाएंगी।”

‘मंजू देवी’ के चुनाव जीतने की संभावना और अगले सीजन में चौंकाने वाले सीन्स की बात पर नीना गुप्ता ने आईएएनएस से हंसते हुए कहा, “स्क्रिप्ट लीक हो गई है। तैयार रहो अगला सीजन देखने के लिए, क्योंकि कहानी पहले ही बाहर आ चुकी है!”

आईएएनएस ने जब लेखक चंदन कुमार से पूछा कि क्या सीजन 3 के रिलीज होने से पहले ही सीजन 4 की स्क्रिप्ट तैयार की जा चुकी थी?, इस पर उन्होंने कहा, “हां, मैंने पहले ही लिखना शुरू कर दिया था। सीजन 3 के रिलीज होने तक स्क्रिप्ट का काफी हिस्सा तैयार हो चुका था, और कुछ ही महीनों बाद, हम सीजन 4 की शूटिंग कर रहे थे।”

बता दें कि ‘पंचायत सीजन 4’ 24 जून को रिलीज हुआ था। इस सीजन में सभी कलाकार अपने पुराने किरदार में नजर आए। अभिषेक त्रिपाठी जहां सचिव जी के किरदार में दिखे, वहीं नीना गुप्ता मंजू देवी की भूमिका में नजर आईं। कहानी फुलेरा गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां राजनीति का माहौल बना हुआ है। प्रधान जी और भूषण के बीच की दुश्मनी ज़्यादा बढ़ गई है।

Leave feedback about this

  • Service