July 31, 2025
Entertainment

‘मुझसे शादी करोगी’ के 21 साल पूरे, अनीस बज्मी बोले- ‘आज चेहरे पर मुस्कान आ जाती है’

‘Mujhse Shaadi Karogi’ completes 21 years, Anees Bazmee said- ‘Today brings a smile on my face’

फिल्म निर्माता-लेखक अनीस बज्मी की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ को रिलीज हुए 21 साल पूरे हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फिल्ममेकर ने बताया कि फिल्म को देखकर आज भी चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

डेविड धवन के निर्देशन में बनी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म की कहानी को अनीस ने लिखा था। फिल्म में सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं।

अनीस ने सोशल मीडिया पर इस खास मौके को याद करते हुए फिल्म की लोकप्रियता को फैंस के प्यार का नतीजा बताया।

अनीस ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “’मुझसे शादी करोगी’ के 21 साल- यह फिल्म आज भी मुस्कान और थोड़ा सा पागलपन ले आती है। दर्शकों के प्यार के लिए आभारी हूं।”

शेयर किए पोस्टर में तीनों एक्टर्स नजर आ रहे हैं। 21 साल बाद भी यह फिल्म दर्शकों के बीच उतनी ही लोकप्रिय है। प्रशंसक पोस्ट पर जमकर कमेंट करते नजर आए। एक यूजर ने लिखा, “मेरी पसंदीदा फिल्मों में से एक।” दूसरे ने कहा, “बेहद मनोरंजक फिल्म।”

एक प्रशंसक ने तो सुझाव दिया कि अनीस को नए एक्टर्स के साथ इस फिल्म का सीक्वल बनाना चाहिए।

30 जुलाई 2004 को रिलीज हुई यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस की थी। इसमें सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा, अक्षय कुमार, अमरीश पुरी, कादर खान, सतीश शाह और राजपाल यादव जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।

गोवा की खूबसूरत पृष्ठभूमि में बनी इस फिल्म की कहानी दो पुरुषों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक ही महिला का दिल जीतने की कोशिश करते हैं। यह कहानी हॉलीवुड फिल्म ‘एंगर मैनेजमेंट’ से प्रेरित थी।

‘मुझसे शादी करोगी’ साल 2004 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी। इसने तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड नॉमिनेशन हासिल किए और छठे आइफा अवॉर्ड्स में बेस्ट फिल्म, सलमान खान के लिए बेस्ट एक्टर, प्रियंका चोपड़ा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और डेविड धवन के लिए बेस्ट डायरेक्टर सहित कई पुरस्कार जीते।

Leave feedback about this

  • Service