August 4, 2025
Entertainment

मुल्क के 7 साल पूरे: भावुक हुए अनुभव सिन्हा, शेयर किया ऋषि कपूर से आखिरी मुलाकात का किस्सा

Mulk completes 7 years: Anubhav Sinha gets emotional, shares the story of his last meeting with Rishi Kapoor

फेमस डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की मूवी ‘मुल्क’ को रिलीज हुए 7 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में तापसी पन्नू, ऋषि कपूर, आशुतोष राणा, और प्रतीक बब्बर जैसे सितारे थे। इसे अनुभव ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था।

7 साल पूरे होने के मौके पर डायरेक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने फिल्म के एक्टर ऋषि कपूर से आखिरी मुलाकात का जिक्र किया है।

इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “सात साल हो गए। ये फिल्म इररिलिवेंट (अप्रसांगिक) हो जानी चाहिए थी। नहीं हुई। इस बात का दुख है। और खुशी ये कि बनाई हम ने। पूरी टीम ने। मैं बस मैनेजर था उनका।”

इसके बाद उन्होंने ऋषि कपूर से हुई आखिरी मुलाकात के बारे में बताया। वो लिखते हैं, “आखिरी बार चिंटू जी से मिला था अमित जी (अमिताभ बच्चन) की दीवाली पार्टी में। वो इलाज करा के लौटे थे। मैं थप्पड़ की शूटिंग खत्म कर के। बोले अरे आपकी शूटिंग खत्म हो गई क्या? एक दिन की और रखिए, आप सीन शूट करियेगा मैं पीछे से निकल जाऊंगा। फिर गले लगा के बोले जल्दी लिखिए कुछ और। काफी लंबा नहीं जानता था उनको। मुल्क के लिए पहली बार मिला था। पर उनका जाना अपूरणीय व्यक्तिगत क्षति सा लगता है। और हर वर्ष ये क्षति गहरी होती जा रही है।”

इससे पहले अनुभव सिन्हा ने सोशल मीडिया पर फैंस के लिए पॉपकॉर्न के इतिहास को बताने वाली पोस्ट शेयर की थी। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक बड़ी सी पोस्ट में उन्होंने बताया था कि कैसे पॉपकॉर्न साउथ अमेरिका से होते हुए आज पूरी दुनिया में फैला। कैसे ये मूवी वाचिंग का हिस्सा बना और आज भी है।

उन्होंने बाद में बताया कि हिंदुस्तानी सिनेमाघरों में समोसा और बिरयानी भी हैं। पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक के बाद इनकी भी वैल्यू ज्यादा है। कई बार फिल्मों या कहें सिनेमा से अधिक तो इनकी बिक्री यानी कमाई होती है।

Leave feedback about this

  • Service