August 9, 2025
National

राहुल गांधी झूठ बोलकर देश की संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करते हैं : तरुण चुघ

Rahul Gandhi defames the constitutional institutions of the country by telling lies: Tarun Chugh

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश को बदनाम करने पर उतारू हो चुके हैं।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में राहुल गांधी को झूठ बोलने और देश की संस्थाओं को बदनाम करने का आदी करार दिया और कहा, “राहुल गांधी लगातार झूठ बोलकर भय पैदा करते हैं। वे बिना सबूत के आरोप लगाते हैं और अब अगले माफीनामे की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। देश की संस्थाओं पर कीचड़ उछालकर सस्ती सुर्खियां बटोरना उनकी पुरानी आदत है।”

उन्होंने ने राहुल पर बांग्लादेशी घुसपैठियों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कहा, “राहुल और उनके साथी वोटबैंक की राजनीति के लिए देशहित तक गिरवी रख सकते हैं। कांग्रेस का ‘हिट एंड रन’ फार्मूला है—झूठ बोलो, संस्थाओं को बदनाम करो और भाग जाओ।”

उन्होंने आगे कहा, “जनता अब सब समझ चुकी है और आगामी बिहार चुनाव में इसका हिसाब करेगी। राहुल गांधी को तुरंत शपथ पत्र देकर देश से माफी मांगनी चाहिए।”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बिहार दौरे का जिक्र करते हुए चुघ ने कहा, “गृह मंत्री का बयान कि पड़ोसी देश में पैदा हुआ बच्चा भारत के संसाधनों का हकदार नहीं हो सकता, संविधान के अनुरूप है। यह स्वागत योग्य है।”

ममता बनर्जी पर तीखी टिप्पणी करते हुए चुघ ने कहा, “ममता बनर्जी आधुनिक जिन्ना बन चुकी हैं। उनके कुशासन में रक्षक ही भक्षक बन गए हैं। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बलात्कार और हत्या की पीड़िता के लिए न्याय की मांग को दबाना तानाशाही का शर्मनाक उदाहरण है।”

उन्होंने आगे कहा, “ममता की पुलिस जनता की रक्षा नहीं कर रही, बल्कि उनके इशारों पर अपराधियों को बचा रही है। उनकी राजनीति कानून-व्यवस्था की लाश पर सत्ता की कुर्सी सजाने की है।”

Leave feedback about this

  • Service