हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित मशहूर शक्तिपीठ श्री नैना देवी में लगातार हो रही बारिश ने एक बार फिर कहर बरपाया। बारिश के चलते सोमवार को पुराना बस अड्डा चौक के पास भूस्खलन होने से एक इमारत ढह गई।
जानकारी के अनुसार, बीते कई दिनों से माता श्री नैना देवी के दरबार क्षेत्र में रुक-रुक कर भारी बारिश का दौर जारी है। इसी बारिश के कारण इमारत की तरफ लगाया गया डगा (सपोर्टिंग वॉल) ढह गया और देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग जमींदोज हो गई।
हादसा बेहद भयावह था, लेकिन राहत की बात यह रही कि इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। इमारत के ठीक पास से गुजरने वाली श्री नैना देवी की मुख्य सड़क उस समय खाली थी और कोई वाहन वहां से नहीं गुजर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
इससे पहले, रविवार को हिमाचल के मंडी जिले में अचानक आई बाढ़ से यातायात बाधित हो गई थी। भारी बारिश, नदियों के बढ़ते जलस्तर और भूस्खलन से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। हालांकि, राहत की बात यह रही कि रविवार को हुई इस घटना में भी किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश इस वर्ष के मानसून में भारी बारिश से जूझ रहा है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) की एक रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में इस साल 20 जून से 5 अगस्त तक भारी बारिश, भूस्खलन और संबंधित आपदाओं के कारण 194 मौतें दर्ज की गईं और कुल मिलाकर 1.85 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।
Leave feedback about this