September 11, 2025
National

भाजपा नेता सीटी रवि के खिलाफ एफआईआर दर्ज, कांग्रेस बोली- जनता को कर रहे भड़काने का काम

FIR lodged against BJP leader CT Ravi, Congress said – he is provoking the public

भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सीटी रवि के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर पर कर्नाटक से कांग्रेस विधायक कोना रेड्डी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव अभी दूर हैं, लेकिन भाजपा नेता लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं।

दरअसल, भाजपा नेता और पूर्व मंत्री सीटी रवि पर भड़काऊ भाषण देने को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक, यह भाषण उत्तेजक और भड़काने वाला था।

कांग्रेस विधायक कोना रेड्डी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, “पूर्व मंत्री सीटी रवि ने मड्डूर में भड़काऊ बयान दिया था। मैं उनको बताना चाहता हूं कि चुनाव अभी दूर हैं और विपक्ष के नेता के नाते उन्हें सरकार को सुझाव देने चाहिए, लेकिन वह सुझाव देने के बजाय लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं।”

भाजपा नेता सीटी रवि ने मड्डूर में अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह मेरे खिलाफ पहला मामला नहीं है, पहले भी मुझ पर केस दर्ज हुए हैं। मैं हिंदुत्व और जनता के हितों के लिए लड़ता हूं, इसलिए ये कार्रवाइयां हो रही हैं। मैं डरकर चुप बैठने वाला नहीं हूं। हम सत्य, हिंदुत्व, राष्ट्र और जनता के लिए संघर्ष जारी रखेंगे। मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि हमें डराने की कोशिश न करें।”

बता दें कि कर्नाटक के मंड्या जिले के मड्डूर में गणेश विसर्जन कार्यक्रम के दौरान दिए गए कथित भड़काऊ भाषण को लेकर भाजपा एमएलसी और पूर्व मंत्री सीटी रवि के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई मड्डूर पुलिस सब-इंस्पेक्टर मंजुनाथ की शिकायत पर की गई है।

आरोप है कि रवि ने गणपति विसर्जन मंच कार्यक्रम के दौरान भाषण दिया था, जिसमें कथित तौर पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने और उकसावे वाली टिप्पणियां की गई थीं।

Leave feedback about this

  • Service