September 17, 2025
Entertainment

डायना पेंटी ने ओटीटी डेब्यू के लिए ‘डू यू वाना पार्टनर’ का किया इंतजार

Diana Penty waits for ‘Do You Wanna Partner’ for her OTT debut

वेब सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। इसमें डायना पेंटी, तमन्ना भाटिया, श्वेता तिवारी, जावेद जाफरी, नकुल मेहता, नीरज काबी, सूफी मोतीवाला और रणविजय सिंह जैसे कलाकार हैं।

‘डू यू वाना पार्टनर’ में दो सहेलियों की कहानी है, जो खुद का अल्कोहल ब्रांड लॉन्च करने के लिए पार्टनर बन जाती हैं। इन्हीं में से एक सहेली का रोल डायना पेंटी प्ले कर रही हैं। यह सीरीज उनकी ओटीटी डेब्यू सीरीज भी है।

उन्हें ओटीटी वर्ल्ड में कदम रखने में इतना समय क्यों लगा और इसके लिए इस सीरीज को क्यों चुना? इन सारे सवालों के जवाब डायना ने आईएएनस को एक इंटरव्यू में दिए।

अभिनेत्री डायना पेंटी ने आईएएनएस को बताया कि वह उन भूमिकाओं के लिए इंतजार करना पसंद करती हैं, जो उन्हें वाकई पसंद आती हैं।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शुरुआत सार्थक होनी चाहिए। डायना का कहना है कि वो किसी बड़े प्रोजेक्ट में छोटी भूमिका निभाने की जगह एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाना पसंद करती हैं। डेब्यू के लिए वो एक ऐसे ही किरदार का इंतजार कर रही थीं, जिसमें वो पूरी तरह डूब जाएं।

जब डायना से पूछा गया कि उन्होंने वेब सीरीज में काम करने के लिए इतना समय क्यों लगाया, तो उन्होंने कहा, “सच कहूं तो, मुझे हमेशा से यकीन रहा है कि मैं उन मौकों का इंतजार करूंगी, जो मेरे लिए सही हों, जिनमें मैं सबसे अधिक दिलचस्पी रखती हूं। किसी काम को सिर्फ करने के लिए या उसे करने के दबाव के कारण करना मेरे लिए समझदारी नहीं है। मेरे हिसाब से एक बेहतरीन ओटीटी डेब्यू में कुछ जरूरी होता है, एक अच्छा और ठोस किरदार, किसी बड़े शो में कोई छोटा-मोटा किरदार नहीं।”

डायना पेंटी ने कहा, “मैं हमेशा से ऐसा किरदार करना चाहती थी, जिसका महत्व पूरे शो में बना रहे। मेरे लिए ये भी उतना ही जरूरी था कि प्लेटफॉर्म सही हो, बैनर अच्छा हो और निर्देशक ऐसे हों, जिनके साथ मैं सहज होकर काम कर सकूं, क्योंकि आखिरकार कहानी को निर्देशक और एक्टर ही आगे बढ़ाते हैं। प्राइम वीडियो और धर्माटिक के साथ, अर्चित कुमार और कॉलिन डी’कुन्हा के निर्देशन में ‘डू यू वाना पार्टनर’ से ओटीटी डेब्यू करना मेरे लिए बिल्कुल परफेक्ट शुरुआत है। अनाहिता जैसे रोल का मैं लंबे वक्त से इंतजार कर रही थी और सच कहूं तो ये इंतजार पूरी तरह सार्थक रहा।”

Leave feedback about this

  • Service