September 24, 2025
Entertainment

नवरात्रि के दूसरे दिन अक्षरा सिंह ने की मां ब्रह्मचारिणी की आराधना

On the second day of Navratri, Akshara Singh worshipped Goddess Brahmacharini.

22 सितंबर से नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है और भक्त मां दुर्गा को खुश करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

नवरात्रि के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी की पूजा होती हैं, जिन्हें संतान की देवी कहा जाता है, जो हर स्थिति में अपने बच्चों पर कृपा बरसाती हैं। भोजपुरी की ‘शेरनी’ अक्षरा सिंह ने नवरात्रि के दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी की पूजा की फोटो शेयर की है।

अक्षरा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूजा की फोटो डाली है, जिसमें चार फोटो का एक कोलॉज है। फोटो में घी का दीया, माता रानी की प्यारी सी मूरत और भोग का सामान दिख रहा है, जबकि फोटो में अक्षरा भी ट्रेडिशनल ड्रेस में दिख रही हैं। एक्ट्रेस कॉटन की मल्टीकलर साड़ी में दिख रही हैं और माथे पर लाल टीका भी लगा रखा है। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “जय माता दी।”

बीते कल भी, यानी नवरात्रि के पहले दिन भी, अक्षरा सिंह ने मां की आराधना करते हुए वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में एक्ट्रेस कॉटन का सूट पहनकर हाथ में दीया लेकर मां की आराधना कर रही हैं। वीडियो पर एक्ट्रेस ने अपना ही गाया गाना ‘भोली सी मईया’ लगाया है। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था- “सांचे दरबार की जय।”

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षरा सिंह ने लेटेस्ट फिल्म ‘अम्बे हैं मेरी मां’ की शूटिंग पूरी कर ली है। एक्ट्रेस फिल्म में एक भक्त बनी हैं, जिसकी भक्ति से प्रसन्न होकर मां खुद बाल अवतार में दर्शन देने के लिए आती हैं और अक्षरा को सारी मुसीबतों से बचाती हैं। इसके अलावा उनका लेटेस्ट सॉन्ग ‘भोली सी मईया’ भी रिलीज हुआ है। इस गाने को एक्ट्रेस ने खुद अपने ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया है। गाने को अब तक 27 हजार व्यूज मिल चुके हैं और फैंस भी गाने की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service