September 24, 2025
National

महाराष्ट्र आपदा पर संजय राउत ने सरकार को घेरा, बोले, ‘एकनाथ शिंदे-अजीत पवार केंद्र से मांगे पैसे’

Sanjay Raut attacks the government over Maharashtra disaster, says, ‘Eknath Shinde and Ajit Pawar should ask for money from the Centre’

महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश ने तबाही मचाई, जिससे कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। आम जनजीवन प्रभावित होने से लेकर किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। इसे लेकर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने केंद्र और राज्य सरकारों को घेरा है।

संजय राउत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बाढ़ और बारिश में 70 लाख एकड़ जमीनों पर खड़ी फसल पूरी तरह से तबाह हो गई है। 40 लाख किसान बाढ़ से ग्रसित हैं। अब किसानों को देने के लिए आपके पास आपकी तिजोरी में पैसा बचा है क्या? आपने राज्य को खुद ही कर्ज में डूबो दिए हैं। हमने केंद्र से 10000 करोड़ रुपए की मांग की है। एकनाथ शिंदे से जाकर कहिए कि वह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पास जाकर पैसा मांगे। अजीत पवार को कहिए कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाकर पैसा मांगे, क्योंकि वही आपके नेता हैं।

उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार की स्थिति बाढ़ के कारण इस समय मराठवाड़ा और पश्चिम महाराष्ट्र में है, अगर इस प्रकार की स्थिति गुजरात में होती तो प्रधानमंत्री मोदी अब तक वहां पर एयरफोर्स का विमान लेकर वहां पहुंच जाते। गृहमंत्री अमित शाह गुजरात में होते और हवाई जहाज से ही गुजरात को हजार करोड़ रुपए की मदद का ऐलान कर दिया जाता है, लेकिन पीएम मोदी हों या अमित शाह, इन दोनों नेताओं ने अभी तक केंद्र की तरफ से महाराष्ट्र के लिए किसी भी तरह की मदद की घोषणा नहीं की है।

बता दें कि महाराष्ट्र के कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया। बीड, धाराशिव, सोलापुर और अहिल्यानगर जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन के अनुरोध पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें तैनात की गईं।

एनडीआरएफ के जवान सोमवार रात से ही लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं, जिसकी वजह से अब तक सैकड़ों लोगों की जान बचाई जा चुकी है। बीड के मजलगांव तहसील के सादस चिंचोले इलाके में हालात बेहद गंभीर हो गए थे। यहां एनडीआरएफ की टीम ने पूरी रात अभियान चलाया और सुबह तक एक नवजात शिशु और एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाला गया। अब तक इस जिले में 39 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है।

Leave feedback about this

  • Service