October 12, 2025
National

नितेश राणे का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मुस्लिम लीग की भाषा बोलते हैं

Nitesh Rane attacks Rahul Gandhi, says he speaks the language of the Muslim League

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी पर मुस्लिम लीग की भाषा बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वे बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान को नहीं मानते हैं।

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने छत्रपति संभाजीनगर में मीडिया से बात करते हुए कहा, “राहुल गांधी जैसे लोग मुस्लिम लीग की भाषा बोलते हैं, वे हमारे देश में शरीयत कानून लागू करना चाहते हैं। ऐसे लोग कभी भी डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का संविधान मानने वाले नहीं हो सकते। राहुल गांधी को विदेश या किसी और ग्रह पर भेज देना चाहिए, इसलिए वह वहीं बात करेंगे। जिसे हमारे देश में शरीयत कानून लाना है, वह हमारे संविधान को कैसे मानेंगे?”

नितेश राणे ने संजय राउत के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र का सबसे बड़ा रावण मातोश्री की तीसरी मंजिल पर बैठा है, पहले उसे जलाना चाहिए।”

उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, “हमें हिंदुत्व का सर्टिफिकेट उद्धव ठाकरे से लेने की जरूरत नहीं है। वे खुद मौलवियों की भाषा बोलते हैं और ऐसे लोगों से हमें किसी तरह के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है। भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता राष्ट्रभक्त हैं।”

हिंदू राष्ट्र की बात करते हुए राणे ने कहा, “भारत हिंदू राष्ट्र है और यहां ‘आई लव महादेव’ के बैनर लगने चाहिए। हम सब कराची-इस्लामाबाद में नहीं खड़े हैं और हमारे कण-कण में महादेव बसे हैं। मेरा मानना है कि यहां ‘आई लव महादेव’ के बैनर ही लगाए जाने चाहिए और बाकी सब लोगों को कराची-पाकिस्तान भेज देना चाहिए।”

उन्होंने मुस्लिम समाज से मस्जिदों के बाहर ‘आई लव महादेव’ के बैनर लगाने की अपील की। उन्होंने कहा, “मैं सभी लोगों, खासकर मुस्लिम समाज, से अपील करता हूं कि उन्हें मस्जिदों के बाहर भी ‘आई लव महादेव’ के बैनर लगाने चाहिए और ऐसा करना उनके लिए भी अच्छा है।”

Leave feedback about this

  • Service