October 13, 2025
National

सीटों को लेकर कोई असमंजस नहीं, बिहार में फिर बनेगी एनडीए सरकार: सतीश चंद्र दुबे

There is no confusion regarding seats, NDA government will be formed again in Bihar: Satish Chandra Dubey

बिहार चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। जहां एक ओर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव दावा कर रहे हैं कि 14 नवंबर को बिहार में ऐतिहासिक बदलाव होगा, वहीं एनडीए नेताओं का कहना है कि बिहार की जनता फिर से एनडीए को सत्ता में लाने जा रही है।

इसी क्रम में बेतिया के सांसद और भाजपा नेता सतीश चंद्र दुबे ने कई मुद्दों पर आईएएनएस के साथ बातचीत की।

जब उनसे एनडीए में सीटों को लेकर बनी स्थिति पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि गठबंधन पूरी तरह एकजुट है और सभी दलों के बीच आपसी सहमति बन रही है। उन्होंने कहा, “ऐसा कुछ नहीं है कि कोई असमंजस हो। बिहार में एनडीए एक चट्टान की तरह खड़ा है। पांच पांडव एक साथ मिलकर धर्म के साथ चुनाव लड़ेंगे। हर पार्टी की इच्छा होती है कि उसे ज्यादा सीटें मिलें, लेकिन बातचीत से सहमति बन रही है और हम सब एकजुट होकर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे।”

तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए बयान (14 नवंबर को बिहार में युवाओं की सरकार बनेगी और नया इतिहास लिखा जाएगा) पर सतीश दुबे ने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा कि ’56 इंच का सीना’ ही बिहार में चलेगा।

उन्होंने आगे कहा, “बिहार की जनता अब लालटेन युग में नहीं, बिजली और सौर ऊर्जा के युग में जी रही है। जंगलराज से लोगों का मोहभंग हो चुका है। बिहार अब विकास के रास्ते पर है और जनता फिर से एनडीए को मौका देगी। सपना देखना सबका अधिकार है, लेकिन हकीकत कुछ और है।”

नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री चेहरा बनाने को लेकर सांसद दुबे ने दो टूक कहा, “अब तक नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री हैं और 2025 का चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में लड़ रहे हैं। चुनाव के बाद भी वही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। इसमें कोई भ्रम नहीं है।”

तेजस्वी यादव और राजद नेताओं द्वारा नीतीश कुमार की सेहत पर उठाए गए सवालों पर सतीश दुबे ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार पूरी तरह स्वस्थ और फिट हैं। वे हर कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। खुद तेजस्वी यादव के पिता और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तबीयत ठीक नहीं है, फिर भी वे पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। तो नीतीश कुमार को लेकर भ्रम फैलाना पूरी तरह गलत और बेबुनियाद है।”

बिहार चुनाव 2025 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। 6 नवंबर को बिहार में पहले चरण की चुनाव होगी और दूसरे चरण की चुनाव 11 नवंबर को होगी, जबकि वोटों की गिनती 11 नवंबर को की जाएगी।

Leave feedback about this

  • Service