October 31, 2025
National

राहुल पर तेजप्रताप का तंज-जो विदेश भाग जाए, उन्हें छठ पूजा का ज्ञान कैसे होगा

Tej Pratap’s jibe at Rahul Gandhi: “How can someone who flees abroad know about Chhath Puja?”

जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) प्रमुख तेज प्रताप यादव ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पीएम मोदी और छठ पूजा को लेकर दिए बयान पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति विदेश भाग जाता है, उसे छठ पूजा का ज्ञान कैसे होगा।

पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप ने कहा कि राहुल गांधी को छठ के बारे में क्या पता है? क्या राहुल गांधी ने कभी ये पर्व मनाया है, जो उन्हें इसके बारे में कुछ पता है? जो आदमी विदेश भाग जाता है, उसे छठ पर्व के बारे में क्या जानकारी होगी? बता दें कि तेजप्रताप ही नहीं, बल्कि एनडीए नेताओं ने भी राहुल गांधी के छठ पूजा और पीएम मोदी को लेकर दिए बयान पर आपत्ति जताई है। कई नेताओं का मानना है कि राहुल गांधी की बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे गंभीर नेता नहीं हैं।

मुकेश सहनी के बयान पर कि वे तेजप्रताप यादव को नहीं जानते, इस पर उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी कौन हैं? जब पत्रकारों ने बताया कि सहनी महागठबंधन की ओर से डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार हैं, तो उन्होंने कहा कि हम मुकेश सहनी को नहीं जानते हैं।

बिहार में किसकी लहर चल रही है, जब उनसे पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि बिहार में जनशक्ति जनता दल की लहर चल रही है।

तेजप्रताप दावा कर रहे हैं कि उनकी पार्टी की सरकार बनने के बाद बिहार में रोजगार दिया जाएगा और पलायन रोका जाएगा। वे लगातार पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। तेजप्रताप का मानना है कि हम लोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए पूर्ण रूप से समर्पित और तत्पर हैं। हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है। हम लोग बिहार के संपूर्ण विकास के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

बता दें कि इस चुनाव में तेजप्रताप यादव अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के साथ चुनावी मैदान में हैं। वे महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं और लगातार लोगों से मिल रहे हैं।

Leave feedback about this

  • Service