November 5, 2025
National

‘अब मुसलमानों को गाली न देने लगें’, तेजस्वी यादव की घोषणाओं को भड़के मनोज तिवारी

“Don’t start abusing Muslims now,” Manoj Tiwari lashes out at Tejashwi Yadav’s pronouncements.

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने एनडीए सरकार की जीविका योजना को आधार बनाकर इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव की नई घोषणाओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ये सिर्फ ‘चुनावी लॉलीपॉप’ हैं।

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “हमारी एनडीए सरकार ने सीएम जीविका योजना शुरू की है, जिस तरह एनडीए स्पष्ट रोडमैप के साथ कल्याणकारी योजनाएं चलाती है, उससे हर परिवार को साल में कम से कम 1.5 लाख रुपए से 2 लाख रुपए सीधे मिलते हैं। इस योजना को सोच-समझकर बनाया गया है और कुशलतापूर्वक लागू किया गया है। अगर विपक्ष के पास कोई नया विचार है, तो उन्हें उसे पेश करना चाहिए, लेकिन पहले उन्हें अपने महागठबंधन के अंदरूनी कलह को सुलझाना चाहिए।”

विपक्ष के चुनावी वादों को मनोज तिवारी ने लॉलीपॉप बताया। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में वे लोग बहुत सारे लॉलीपॉप देंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि वे जनता की नजरों में खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन मुझे बिहार की जनता पर पूरा भरोसा है कि वे एनडीए सरकार पर भरोसा करती हैं और आगे भी उस पर भरोसा करेंगी और उसका नतीजा 14 नवंबर को देखने को मिलेगा।

राजद द्वारा एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को ‘उग्रवादी’ कहे जाने पर भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “महागठबंधन से मुसलमान वोट भी दूर हो रहे हैं। अब वो कहीं मुस्लिम समाज को ही गाली न देने लगे।”

एनडीए सरकार की जीत का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एनडीए सरकार से बहुत खुश है। इस बार दोबारा मजबूत तरीके से एनडीए सरकार बनने वाली है। युवा, महिला और गरीबों के घर में रोशनी है, सड़क बन गई है, और एयरपोर्ट बन रहा है। सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि दिल्ली में भी रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जहां एक बार में 500 से ज्यादा लोग आ सकते हैं। छठ के मौके पर ज्यादा भीड़ हो जाती है। अब बिहार चुनाव में है, तो दूर-दूर से लोग वोट देने के लिए आ रहे हैं। इन लोगों के लिए भी खास तैयारी की हुई है।”

Leave feedback about this

  • Service