November 14, 2025
National

बिहार की जनता ने जंगलराज-2 को किया रिजेक्ट, चुनाव परिणाम से पहले बोले मंत्री अशोक चौधरी

The people of Bihar have rejected Jungle Raj-2, said Minister Ashok Chaudhary before the election results.

बिहार में वोटों की गिनती जारी है। कई विधानसभा सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। ये रुझान परिणाम में तब्दील हों, इससे पहले ही जदयू नेता अशोक चौधरी ने महागठबंधन को निशाने पर लिया है।

अशोक चौधरी ने कहा कि महागठबंधन झूठे दावे और हिंसा करने वाली बातें करने के लिए मशहूर हैं। उनके नेता भड़काऊ बयान देते हैं। मैं साफ करना चाहता हूं कि बिहार की जनता ने जंगलराज-2 को रिजेक्ट कर दिया है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की वापसी हो रही है।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने राजद नेता सुनील कुमार के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस बार मतगणना में गड़बड़ी हुई तो सड़कों पर नेपाल जैसा नजारा दिखेगा।

उनके इस बयान पर अशोक चौधरी ने कहा कि हार सुनिश्चित होते देख महागठबंधन के लोग किस स्तर की भाषा पर उतर आए हैं। सभी को मालूम है कि बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के विकास कार्य पर भरोसा दिखाते हुए वोट किया है।

मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारों में महिलाओं ने नीतीश कुमार को वोट किया है। आजादी के बाद पहली बार इतनी तादाद में वोटिंग हुई है। इसीलिए किसी को शंका नहीं होनी चाहिए कि सरकार कौन बना रहा है। बिहार में एक बार फिर अगले पांच साल के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बन रही है।

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) नेता अनिल कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। हमारी ताकत से एनडीए गठबंधन पूरे बिहार में जीतेगा। हमारी पार्टी ने छह सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी पर जीत हासिल करेगी। जीत का अंतर बढ़ सकता है।

महागठबंधन और एनडीए, दोनों ही दावा कर रहे हैं कि प्रदेश में अगली सरकार उनकी बनने जा रही है। चुनाव आयोग के अनुसार वोटों की गिनती शुरू हो गई है। बस कुछ देर का इंतजार है, जब पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी कि सत्ता के पायदान तक कौन पहुंचेगा।

Leave feedback about this

  • Service