November 15, 2025
National

‘तालाब में उतरने का तमाशा करने वालों को जनमत ने डुबो दिया’, राहुल गांधी पर कपिल मिश्रा का तंज

“People’s opinion drowned those who made a spectacle of entering the pond,” Kapil Mishra’s jibe at Rahul Gandhi

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि तालाब में उतरने का तमाशा करने वालों को जनमत ने डुबो दिया।

दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “तालाब में उतरने का तमाशा करने वालों को जनमत ने डुबो दिया। जनादेश स्पष्ट है कि तमाशा नहीं विकास की ताकत को चुना गया है। बेगूसराय विधानसभा सीट पर जहां राहुल गांधी तालाब में उतरे थे, वहां कांग्रेस उम्मीदवार अमिता भूषण 30 हजार से ज्यादा वोटों से हार गईं। भाजपा उम्मीदवार कुंदन कुमार ने एक लाख से ज्यादा वोट हासिल कर जीत दर्ज की।”

बता दें कि राहुल गांधी ने बेगूसराय में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार के दौरान आम मछुआरों के बीच जाकर तालाब में मछलियां पकड़ी थीं। वे विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के साथ तालाब में कूदे थे। हालांकि, इस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी की करारी हार हुई है।

बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में कुल 14 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला रहा। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, भाजपा उम्मीदवार कुंदन कुमार ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार अमिता भूषण को शिकस्त देते हुए कुल 30,632 वोट से विजय प्राप्त की।

भाजपा के कुंदन कुमार को कुल 1,19,506 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में 88,874 मतदाताओं ने वोट किया। जन सुराज पार्टी के सुरेंद्र कुमार सहनी 7,773 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

बिहार में विपक्षी दलों के प्रदर्शन की बात करें तो महागठबंधन को लगभग 34 सीटों पर जीत मिली। कांग्रेस को सिर्फ छह सीटें आई हैं। महागठबंधन की प्रमुख पार्टी राजद भी केवल 25 विधानसभा सीटों पर कब्जा कर पाई है। महागठबंधन के घटक दलों में शामिल भाकपा-माले को दो और माकपा को एक सीट पर जीत हासिल हुई।

Leave feedback about this

  • Service