November 15, 2025
National

न हम हार से घबराते हैं, न जीत से इतराते हैं, बिहार चुनाव परिणाम पर बोले राजद प्रवक्ता

We are neither afraid of defeat nor proud of victory, said RJD spokesperson on Bihar election results.

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकतंत्र में जीत और हार लगी रहती है। उन्होंने बताया कि इस बार के नतीजों पर किसी ने अनुमान नहीं लगाया था। यहां तक कि एग्जिट पोल्स ने भी मतों का परिणाम बेहद करीबी बताया था। ऐसे नतीजे चौंकाने वाले हैं और इसके बारे में सोचने की जरूरत है।

मृत्युंजय तिवारी ने आईएएनएस से कहा, “तेजस्वी यादव की लोकप्रियता सबसे ज्यादा मानी जाती थी। मुख्यमंत्री पद के लिए वे जनता की पहली पसंद थे। फिर भी नतीजे इस तरह आए, यह एक समीक्षा का विषय है। पार्टी नेतृत्व इस पूरे मामले की समीक्षा करेगा और उसी के बाद हम इस पर प्रतिक्रिया दे पाएंगे।”

उन्होंने आगे बताया कि पार्टी इस बार चुनाव परिणाम का विश्लेषण माइक्रो लेवल पर करेगी। इसका उद्देश्य यह समझना है कि किन कारणों से जनता ने अपेक्षित तरीके से वोट नहीं दिया और किन क्षेत्रों में पार्टी को समर्थन मिला या घटा।

राजद प्रवक्ता ने यह भी कहा कि नतीजों को लेकर कोई अफसोस या नाराजगी नहीं है, बल्कि इसे सीखने और सुधारने का अवसर मानकर आगे बढ़ा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी पूरी तरह से लोकतांत्रिक प्रक्रिया और जनता के फैसले का सम्मान करती है।

मृत्युंजय तिवारी के अनुसार, इस समीक्षा के दौरान उम्मीदवारों के प्रदर्शन, स्थानीय मुद्दों, वोटिंग पैटर्न और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में मतदाता रुझानों का विस्तार से अध्ययन किया जाएगा।

राजद का यह स्पष्ट संदेश है कि वह लोकतंत्र के नियमों और जनता के फैसले का सम्मान करते हुए अपनी कमजोरियों और सुधारों का विश्लेषण करेगी। मृत्युंजय तिवारी ने दोहराया कि चुनाव परिणाम चौंकाने वाले हैं।

बता दें कि इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 202 सीटें मिली हैं, जो कि ऐतिहासिक जीत है। राजद को 25 सीटें मिली हैं और कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत दर्ज हुई है। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बार जदयू 101 सीटों पर चुनाव लड़ी और 85 सीटों पर जीत दर्ज कर बिहार की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। वहीं भाजपा इस बार बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जिसने 89 सीटों पर जीत दर्ज की है।

Leave feedback about this

  • Service