November 18, 2025
National

चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल, युवा सड़क पर आएंगे तो दिक्कत होगी : राजेश ठाकुर

Questions on the impartiality of the Election Commission, there will be trouble if the youth come on the streets: Rajesh Thakur

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद महागठबंधन की ओर से लगातार चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए जा रहे हैं। झारखंड से कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा कि अगर युवा सड़क पर आ गए तो संभालना मुश्किल हो जाएगा।

रांची में आईएएनएस से बातचीत में राजेश ठाकुर ने कहा कि जिस तरह के परिणाम बिहार विधानसभा चुनाव के आए हैं, हमने स्वीकार किया है। लेकिन, चुनाव में दोनों डिप्टी सीएम के वोट को देखेंगे तो बराबर वोट मिले हैं, इससे संदेह पैदा होता है। जबकि, निर्दलीय उम्मीदवार को एक भी वोट नहीं मिला। यह संदेह पैदा कर रहा है। इस तरह के संदेह से आक्रोश पैदा होता है। अगर जेन-जी में आक्रोश पैदा हुआ तो वे निश्चित रूप से सामने आएंगे।

चुनाव में हार की वजहों को लेकर सभी लोग बारीकी से अध्ययन कर रहे हैं और यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि किस क्षेत्र में किसने किसे वोट दिया। एक बार जब ये सारी जानकारी एकत्र हो जाएगी, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि कितनी असमानताएं और अनियमितताएं थीं। मैं यह इसलिए भी कह रहा हूं क्योंकि चुनाव आयोग मूकदर्शक बना हुआ है। आयोग दावा करता है कि सब कुछ ठीक है और चुनाव सही ढंग से संपन्न हुए, लेकिन जब कोई अंधा हो, तो उसे सब कुछ ठीक ही लगेगा। उदाहरण के लिए, चुनाव के दौरान महिलाओं के बैंक खाते में 10 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई। आयोग को यह उल्लंघन नजर नहीं आया।

कांग्रेस नेता ने पूछा कि आयोग की ओर से क्या कार्रवाई हुई? चुनाव आयोग का क्या उद्देश्य है?

चुनाव आयोग का जिक्र करते हुए कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए। सभी जानते हैं कि एक निष्पक्ष चुनाव आयोग देश के लिए बेहद जरूरी है, जो न सिर्फ जानकारी देता है, बल्कि महत्वपूर्ण मामलों का संज्ञान भी लेता है। मौजूदा चुनाव आयोग सिर्फ जानकारी दे रहा है, लेकिन जिन मामलों पर उसे ध्यान देना चाहिए था, उन पर ध्यान देने में पिछड़ रहा है। चुनावी धांधली के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, फिर भी चुनाव आयोग सिर्फ चुनाव खत्म होने और एनडीए सरकार बनने का इंतजार करता रहा है।

Leave feedback about this

  • Service